17 February 10th Hindi Viral Question 2025 || Class 10 Hindi Viral Objective Question 2025

भारत से हम क्या सीखें

> मैक्समूलर

साहित्यिक विधा-भाषण (भारतीय सिविल सेवा हेतु चयनित युवा अंग्रेज अधिकारियों के आगमन पर संबोधित भाषणों की श्रृंखला की एक कड़ी है)

 

प्रस्तुत पाठ प्राचीन भारतीय सभ्यता-संस्कृति, ज्ञान-साधना, प्राकृतिक वैभव आदि की महत्ता का प्रमाणिक ज्ञान प्रस्तुत करती है।

 

> रचनाकार-फ्रेड्रिक _ मैक्समूलर जन्म-6 दिसंबर, 1823 ई० आधुनिक जर्मनी, डेसाउ नामक नगर

 

मृत्यु-28 अक्टूबर, 1900 ई०

 

18 वर्ष की अवस्था में लिपजिंग विश्वविद्यालय में संस्कृत का अध्ययन प्रारंभ किया

 

> स्वामी विवेकानंद ने उन्हें ‘वेदांतियों का भी वेदांती’ कहा

 

रचनाकार की अन्य कृतियाँ-

 

> हितोपदेश का जर्मन भाषा में अनुवाद प्रकाशित करवाया

‘कठ’ और ‘केन’ आदि उपनिषदों का जर्मन भाषा में अनुवाद

‘मेघदूत’ का जर्मन पद्यानुवाद भी किया।

 

 

1. ‘भारत से हम क्या सीखे’ के रचनाकार हैं-

(A) मैक्समूलर

(B) गुणाकर मुले

(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(D) पं० बिरजू महाराज

(A)

2. ‘भारत से हम क्या सीखें’ क्या है?

(A) निबंध

(B) कहानी

(C) भाषण

(D) व्यक्ति चित्र

(C)

Bihar class 10th VVi objective

3. मैक्समूलर थे-

(A) भारतभक्त

(B) संस्कृतानुरागी

(C) वेदों के प्रति अगाध आस्था रखने वाले

(D) उपर्युक्त सभी

(D)

 

4. मैक्समूलर के पिता का क्या नाम था?

(A) विरहमूलर

(B) विल्हेय मूलर

(C) विल्हेल्म मूलर

(D) विदेनमूलर

(C)

 

5. विश्वविख्यात विद्वान फ्रेड्रिक मैक्समूलर का जन्म कहाँ हुआ था?

(A) भारत

(B) जर्मनी

(C) इंगलैंड

(D) रूस

(B)

 

6. स्वामी विवेकानंद ने ‘वेदान्तियों का वेदान्ती’ किसे कहा है?

(A) टी०एस०इलियट को

(B) दयानंद सरस्वती को

(C) मैक्समूलर को

(D) राजा राममोहन राय को

(C)

 

7. मैक्समूलर ने वर्ष की अवस्था में लिपजिंग विश्वविद्यालय में संस्कृत का अध्ययन प्रारंभ किया।

(A) पन्द्रह

(B) सोलह

(C) सत्रह

(D) अठारह

(D)

 

8. मैक्समूलर ने नया सिकन्दर किसे कहा है?

(A) विलियम जोन्स को

(B) वारेन हेस्टिंग्स को

(C) हकर्स को

(D) युवा अंग्रेज अधिकारियों को

(D)

 

9. मैक्समूलर के अनुसार भारत की सबसे प्राचीन भाषा कौन है?

(A) हिन्दी

(B) बंगला

(C) मैथिली

(D) संस्कृत

(D)

 

10. वारेन हेस्टिंग्स कहाँ का गवर्नर जनरल था?

(A) भारत

(B) श्रीलंका

(C) जर्मनी

(D) यूनान

(A)

11. मैक्समूलर की दृष्टि में सर्वविध संपदा और प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण कौन-सा देश है?

(A) जर्मनी

(B) यूनान

(C) भारत

(D) श्रीलंका

(C)

 

12. दारिस क्या है?

(A) सोने के सिक्के

(B) चाँदी के सिक्के

(C) ताँबे के सिक्के

(D) इनमें से कोई नहीं

(A)

 

13. किसके अध्ययन क्षेत्र में भारत के कारण नवजीवन का संचार हो चुका है?

(A) विधिशास्त्र

(B) नीति कथा

(C) भाषा विज्ञान

(D) दैवत विज्ञान

(B)

 

14. सर्वविध संपदा और प्राकृतिक सौन्दर्य से परिपूर्ण कौन-सा देश है, यदि आप मुझे इस भूमण्डल का अवलोकन करने के लिए कहें तो बताऊंगा कि वह देश है-भारत। यह गद्यांश किस पाठ का है?

(A) विष के दाँत

(B) भारत से हम क्या सीखें

(C) नाखून क्यों बढ़ते हैं

(D) शिक्षा और संस्कृति

(B)

 

15. मैक्समूलर ने ‘कठ’ और ‘केन’ आदि उपनिषदों का किस भाषा में अनुवाद किया?

(A) लैटिन भाषा

(B) संस्कृत भाषा

(C) जर्मन भाषा

(D) हिन्दी भाषा

(C)

16. यदि आप भू-विज्ञान में रुचि रखते हैं तो हिमालय से श्रीलंका तक का विशाल भू-प्रदेश आपकी प्रतीक्षा कर रहा है। यह गद्यांश किस पाठ से लिया गया है?

(A) शिक्षा और संस्कृति

(B) भारत से हम क्या सीखें

(C) आविन्यों

(D) नौबतखाने में इबादत

(B)

 

17. मैक्समूलर के अनुसार वह कौन-सा देश है जो हकर्स जैसे अनेक वनस्पति को अनायास ही अपनी ओर आकृष्ट कर लेती है?

(A) जर्मनी

(B) श्रीलंका

(C) भारत

(D) नेपाल

(C)

 

18. किस गवर्नर जनरल के समय 172 दारिस नामक सोने से भरा घड़ा मिला था?

(A) लार्ड कॉर्नवालिस

(B) लॉर्ड विलियम वेंटिक

(C) लॉर्ड डलहौजी

(D) वारेन हेस्टिंग्स

(D)

 

19. वारेन हेस्टिंग्स के समय वाराणसी में कितने दारिस नामक सोने के सिक्के मिले थे?

(A) 162

(C) 172

(B) 165

(D) 125

(C)

 

20. कौन-सी भाषा और उसका साहित्य यूनान और रोम के संपूर्ण साहित्य से भी कहीं अधिक विशाल रहा है?

(A) संस्कृत

(B) हिन्दी

(C) अंग्रेजी

(D) ग्रीक

(A)

 

21. प्लेटो और काण्ट का अध्ययन करने वाले यूरोपियन लोगों के मनन योग्य देश है-

(A) जर्मनी

(B) भारत

(C) ग्रीक देश

(D) इनमें से कोई नहीं

(B)

 

22. हकर्स थे-

(A) भू-वैज्ञानिक

(B) वनस्पति वैज्ञानिक

(C) रैवत वैज्ञानिक

(D) विधि शास्त्री

(B)

 

23. महारानी विक्टोरिया के द्वारा किसे ‘नाइट’ की उपाधि प्रदान की गयी थी?

(A) यतीन्द्र मिश्र को

(B) मैक्समूलर को

(C) महात्मा गाँधी को

(D) भवानी शंकर त्रिवेदी को

(B)

 

24. मैक्समूलर के अनुसार सच्चे भारत के दर्शन कहाँ हो सकते हैं?

(A) मुंबई में

(B) दिल्ली में

(C) ग्रामीण भारत में

(D) कोलकाता में

(C)

 

25. ‘मेघदूत’ का जर्मन में अनुवाद किसने किया?

(A) ईश्वर पेटलीकर

(B) रूसो ने

(C) मैक्समूलर ने

(D) सातकोड़ी होता ने

(C)

 

26. मैक्समूलर को वेदांतियों का भी वेदांती किसने कहा है?

(A) रामकृष्ण परमहंस ने

(B) स्वामी विवेकानंद ने

(C) महात्मा गाँधी ने

(D) राजा राम मोहन राय ने

(B)

 

27. प्लेटो और कान्ट थे-

(A) वीर

(B) महान दार्शनिक

(C) नाविक

(D) सैनिक

(B)

 

28. सच्चा भारत कहाँ बसता है?

(A) गाँवों में

(C) बगीचे में

(B) खलिहानों में

(D) गलियों में

(A)

 

29. ‘कठ और केन’ का जर्मन भाषा में किसने अनुवाद किया?

(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी ने

(B) अशोक वाजपेयी ने

(C) अमरकांत ने

(D) मैक्समूलर ने

(D)

 

30. भारत का सर्वाधिक आबादी कहाँ बसती है?

(A) नगरों में

(C) गाँवों में

(B) महानगरों में

(D) मंदिरों में

(C)

WhatsApp Group👈 में जुड़े

31. संस्कृत की पहली विशेषता है इसकी-

(A) प्राचीनता

(C) सरलता

(B) नवीनता

(D) वैज्ञानिकता

(A)

32. ‘शाहनामा’ का रचनाकाल है-

(A) दसवीं-ग्यारहवीं सदी

(B) ग्यारहवीं-बारहवीं सदी

(C) बारहवीं-तेरहवीं सदी

(D) नवमी-दसवीं सदी

(A)

 

33. वारेन हेस्टिंग्स कहाँ का गवर्नर जनरल था?

(A) इंग्लैण्ड का

(C) भारत का

(B) अमेरिका का

(D) जापान

(C)

 

 

Leave a Comment