आइकू कम्पनी ने एक नया स्मार्टफोन आइकू Z6 5G लॉन्च किया है। आइकू के इस स्मार्टफोन में 24 घंटे म्यूजिक प्लेबैक टाइम, 1GB वर्चुअल रैम, 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट तथा 3.5mm Headphone जैक दिया गया है। गेम खेलने के दौरान फोन हीट हो जाता है, ऐसे में उसे ठंडा रखने के लिए आइकू कंपनी ने 5 लेयर वाला लिक्विड कूलिंग सिस्टम दिया है। ट्रांसपैरेंट कवर और वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में प्लास्टिक का बैक पैनल दिया गया है।
आइकू Z6 5G स्मार्टफोन का वजन 186 ग्राम तथा डायमेंशन 75.8×164×8.25mm है, जो GSM+GSM (हाइब्रिड स्लॉट) के साथ आता है। बजट फोन में 18W का चार्जर मिलना अच्छा माना जाता है। आइकू के इस फोन में स्टीरियो स्पीकर की कमी महसूस होती है, लेकिन इस फोन में कम्पनी ने जो Speaker दिया है, उसकी आवाज अच्छी आती है। Funtouch ओएस 12 पर आधारित आइकू का यह स्मार्टफोन एंड्राइड 12 पर कार्य करता है।
तो आइए जानते हैं, iQOO Z6 5G स्मार्टफोन में दिए गए कैमरा, बैटरी, प्रोसेसर, डिस्प्ले तथा प्राइस विवरण के बारे में।
iQOO Z6 5G Smartphone Features And Specification
Camera – आइकू Z6 5G स्मार्टफोन के रियर साइड में f/1.8 अपर्चर वाला 50MP वाइड एंगल कैमरा, f/2.4 अपर्चर वाला 2MP मैक्रो लेंस और f/2.4 अपर्चर वाला 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है तथा फ्रंट में 16MP सेल्फी कैमरा और LED Flash मिलता है। आइकू के इस फोन में सैमसंग ISOCELL JN1 कैमरा सेंसर मिलता है।
Battery – आइकू Z6 5G स्मार्टफोन में 18W फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।
Colour Option – आइकू Z6 5G स्मार्टफोन को Dynamo Black, Chromatic Blue तथा Ravan Black कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।
Display – आइकू Z6 5G स्मार्टफोन में 6.58 इंच Color IPS एलसीडी स्क्रीन के साथ 1080×2408 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है, जो 401 PPI की पिक्सल डेंसिटी और Panda Glass 2 प्रोटेक्शन के साथ आता है।
Processor – आइकू Z6 5G स्मार्टफोन में 2.2 GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ Qualcomm स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दिया गया है।
RAM And ROM – आइकू Z6 5G स्मार्टफोन को 4GB/6GB/8GB रैम और 128GB Storage में पेश किया गया है।
Sensors – आइकू Z6 5G स्मार्टफोन में लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, जायरो, एक्सलेरोमीटर तथा ग्रेविटी सेंसर दिया गया है।
Connectivity – आइकू Z6 5G स्मार्टफोन में USB on-the-go, USB Charging, GRPS, EDGE तथा Bluetooth aptX HD कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलता है।
Release Date – आइकू Z6 5G स्मार्टफोन को 16 मार्च 2022 को लॉन्च किया गया था।
iQOO Z6 5G Smartphone Price Detail
आइकू Z6 5G स्मार्टफोन के (4GB रैम +128GB स्टोरेज) की कीमत 15,700 रूपए है तथा (8GB रैम + 128GB स्टोरेज) की कीमत 18,496 रूपए है।
iQOO Z6 5G Smartphone Specification Details
Smartphone Name | iQOO Z6 5G |
Camera Features | Rear Camera (50MP +2MP +2MP), Front Camera (16MP Selfie Camera) |
Display | 6.58 inch |
Processor | Qualcomm Snapdragon 695 Chipset |
Battery | 5000mAh, (18W Flash Charging) |
Price | 15,700 – 18,496 |