पोको कम्पनी ने 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ एक नया स्मार्टफोन पोको X4 प्रो 5G लॉन्च किया है। पोको के इस स्मार्टफोन में 360 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट, आईपी53 रेटिंग तथा 20:9 aspect रेशियो दिया गया है।
पोको X4 प्रो 5G स्मार्टफोन का वजन 205 ग्राम तथा डायमेंशन 76.1×164.19×8.12mm है। MIUI 13 पर आधारित पोको का यह स्मार्टफोन एंड्राइड 11 पर कार्य करता है। फोन में 67W का चार्जर दिया गया है, जिससे स्मार्टफोन मात्र 41 मिनट में 100℅ चार्ज हो जाता है।
तो आइए जानते हैं, Poco X4 Pro 5G स्मार्टफोन के शानदार बैटरी, बेहतरीन Camera सेटअप तथा Display के बारे में।
Poco X4 Pro 5G Smartphone All Features And b
Camera – पोको X4 प्रो 5G स्मार्टफोन के रियर साइड में f/1.8 अपर्चर वाला 64MP (वाइड एंगल) कैमरा, f/2.2 अपर्चर वाला 8MP (अल्ट्रा वाइड) कैमरा और f/2.4 अपर्चर वाला 2MP (मैक्रो) लेंस दिया गया है तथा फ्रंट में 16MP सेल्फी कैमरा और LED Flash मिलता है। पोको के इस फोन में 1080p @ 30 fps FHD वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ सीन डिटेक्शन, नाइट मोड, एआई पोट्रेट मोड, शॉर्ट वीडियो, स्लो मोशन, Timed Burst, प्रो कलर, डुअल वीडियो, लॉन्ग एक्सपोजर तथा Tilt Shift फीचर मिलता है।
Battery – पोको X4 प्रो 5G स्मार्टफोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।
Colour Option – पोको X4 प्रो 5G स्मार्टफोन को Yellow, लेजर ब्लैक तथा लेजर ब्लू कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।
Display – पोको X4 प्रो 5G स्मार्टफोन 395 PPI की पिक्सल डेंसिटी और 86% स्क्रीन टू body ratio के साथ आता है, जिसमें 6.67 इंच कलर In-Cell एमोलेड डॉट डिस्प्ले के साथ 1080×2400 Pixel रेजोल्यूशन दिया गया है।
Processor – पोको X4 प्रो 5G स्मार्टफोन में 2.2 GHz ऑक्टा Core Processor के साथ क्वॉलकॉम Snapdragon 695 चिपसेट दिया गया है, जो मल्टीटास्किंग तथा दैनिक कार्यों को पूरा करने के लिए अच्छा है।
RAM And ROM – पोको X4 प्रो 5G स्मार्टफोन को 6GB/8GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज में पेश किया गया है।
Sensors – पोको X4 प्रो 5G स्मार्टफोन में प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सलेरोमीटर, जायरोस्कोप, ई-कम्पास तथा Ambient Light Sensor दिया गया है।
Connectivity – पोको X4 प्रो 5G स्मार्टफोन में ब्लूटूथ v5.1, यूएसबी-सी v2.0, GRPS तथा IR ब्लास्टर कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलता है।
Release Date – पोको X4 प्रो 5G स्मार्टफोन को 28 मार्च 2022 को लॉन्च किया गया था।
Poco X4 Pro 5G Smartphone Price Detail
पोको X4 प्रो 5G स्मार्टफोन के (6GB RAM + 64GB स्टोरेज) की कीमत 18,999 रूपए है तथा (8GB RAM +128GB स्टोरेज) की कीमत 13,999 रूपए है।
पोको के इस स्मार्टफोन पर बैंक ऑफर के अंतर्गत 950 रुपए का Cashback मिल सकता है।
Poco X4 Pro 5G Smartphone Specification Details
Smartphone Name | Poco X4 Pro 5G |
Camera Features | Rear Camera (64MP + 8MP +2MP), Front Camera (16MP Selfie Camera) |
Display | 6.67 inch |
Processor | Qualcomm Snapdragon 695 Chipset |
Battery | 5000mAh, (67W Fast Charging) |
Price | 13,999 – 18,999 |