90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 44W चार्जिंग सपोर्ट और 8GB रैम के साथ मलेशिया में लॉन्च हुआ Vivo V25e स्मार्टफोन

वीवो कम्पनी ने एक नया स्मार्टफोन वीवो V25e लॉन्च किया है। वीवो के इस स्मार्टफोन में वॉटर स्टाइल नॉच कटआउट, कलर चेंजिंग ग्लास पैनल, 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट दिया गया है। इस स्मार्टफोन को मलेशिया में लॉन्च किया गया है, फिलहाल भारत में स्मार्टफोन उपलब्ध नहीं है। 

वीवो V25e स्मार्टफोन का वजन 183 ग्राम तथा डायमेंशन 74.2×159.2×7.99mm है। रंग बदलने वाले बैक पैनल, ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन और 3.5mm ऑडियो जैक के साथ आने वाले वीवो के इस स्मार्टफोन में इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। हाइब्रिड स्लॉट से Storage को बढ़ा सकते हैं। 

तो आइए जानते हैं, मलेशिया में लॉन्च हुए Vivo V25e स्मार्टफोन के शानदार Camera Quality और प्रोसेसर के बारे में। 

Vivo V25e Smartphone Features And Specification 

Camera – वीवो V25e स्मार्टफोन के रियर साइड में f/1.79 अपर्चर वाला 64MP (Wide Angle) कैमरा, f/2.4 अपर्चर वाला 2MP बोकेह कैमरा और f/2.4 अपर्चर वाला 2MP मैक्रो लेंस दिया गया है तथा फ्रंट में 32MP सेल्फी कैमरा और LED Flash मिलता है। वीवो के इस फोन मे AR Stickers तथा Slo-mo फीचर मिलता है‌। सेल्फी कैमरा से काफी अच्छी क्वालिटी की फोटो आती है।  

 

Battery – वीवो V25e स्मार्टफोन में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है, कि स्मार्टफोन 40-42 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा। 

 

Colour Option – वीवो V25e स्मार्टफोन को Sunrise Gold तथा Diamond Black कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।

 

Display – वीवो V25e स्मार्टफोन में 6.44 इंच Color एमोलेड Screen के साथ 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है, जो 412 पीपीआई की पिक्सल डेंसिटी और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। 

 

Processor – वीवो V25e स्मार्टफोन में 2.2 GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक हीलियो G99  चिपसेट दिया गया है। प्रोसेसर काफी अच्छा है, जिससे गेमिंग, मल्टी टास्किंग तथा दैनिक कार्यों को आसानी से पूरा करने के लिए उपयुक्त है। 

 

RAM And ROM – वीवो V25e स्मार्टफोन को 8GB रैम और 256GB Storage मॉडल में पेश किया गया है, ऐसे में फोटो तथा वीडियो स्टोर करने के लिए आपको पर्याप्त स्पेस मिलेगा। 

 

Sensors – वीवो V25e स्मार्टफोन में प्रॉक्सिमिटी, एक्सलेरोमीटर, कम्पास तथा Gyro सेंसर दिया गया है।

 

Connectivity – वीवो V25e स्मार्टफोन में USB on-the-go, USB Charging, GRPS तथा EDGE कनेक्टिविटी सपोर्ट दिया गया है। 

 

Release Date – वीवो V25e स्मार्टफोन को 30 अगस्त 2022 को लॉन्च किया गया था।

Vivo V25e Smartphone Price Detail 

वीवो V25e स्मार्टफोन के सिंगल वेरिएंट (8GB रैम +256GB स्टोरेज) की कीमत 1,399 MYR (मलेशिया करेंसी) है, जो लगभग 24,000 भारतीय रुपए होता है। 

 

इस स्मार्टफोन को भारत में कब तक लांच किया जाएगा, इसके बारे में वीवो कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। 

Vivo V25e Smartphone Specification Details 

Smartphone Name  Vivo V25e 
Camera Features  Rear Camera (64MP +2MP +2MP), Front Camera (32MP Selfie Camera) 
Display  6.44 inch 
Processor  Mediatek Helio G99 Chipset
Battery  4500mAh, (44W Fast Charging) 
Price  1,399 MYR 

 

Leave a Comment