Oppo Glow फीचर, वॉल्यूम रॉकर्स और 48MP मेन कैमरा के साथ मार्केट में लॉन्च हुआ Oppo K10 5G स्मार्टफोन

ओप्पो कम्पनी ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया स्मार्टफोन ओप्पो K10 5G लॉन्च किया है। ओप्पो के इस स्मार्टफोन में Oppo Glow जैसा आकर्षक फीचर, फिंगरप्रिंट सेंसर, वॉल्यूम रॉकर्स के साथ स्पीकर दिया गया है। फोन में एमोलेड डिस्प्ले नहीं दिया गया है, इसके बावजूद कलर्स काफी अच्छे आते हैं। लूडो तथा सांप सीढ़ी जैसे नॉर्मल गेम खेलते समय आपको कोई समस्या नहीं होगी, लेकिन पबजी तथा Free Fire जैसे हेवी गेम खेलते समय आपको समस्या होगी। फोन में दिए गए Dual Stereo स्पीकर से साउंड क्वालिटी काफी अच्छी आती है। 

ओप्पो K10 5G स्मार्टफोन का वजन 190 ग्राम तथा डायमेंशन 75.1×163.8×7.99mm है। आउटडोर में फोटो की क्वालिटी अच्छी आती है, लेकिन इनडोर में फोटो की क्वालिटी थोड़ी लो हो जाती है। 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 480 निट्स की ब्राइटनेस के साथ स्मार्टफोन की डिस्पले क्वालिटी अच्छी है। सेल्फी कैमरा 8MP का है, लेकिन उससे आप ठीक-ठाक फोटो क्लिक कर सकते हैं। ColorOS 12.1 पर आधारित यह स्मार्टफोन Android 12 पर कार्य करता है। 

तो आइए जानते हैं, Oppo K10 5G स्मार्टफोन के Camera, Display तथा अन्य फीचर्स के बारे में। 

Oppo K10 5G Smartphone Features And Specification 

Camera – ओप्पो K10 5G स्मार्टफोन के रियर साइड में f/1.7 अपर्चर वाला 48MP Main Camera और f/2.4 अपर्चर वाला 2MP का दूसरा कैमरा दिया गया है तथा फ्रंट में 8MP सेल्फी कैमरा और LED फ्लैश मिलता है। ओप्पो के इस फोन में 720p @ 120/30 fps HD वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट मिलता है‌।  

Battery – ओप्पो K10 5G स्मार्टफोन में 33W Fast चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। 

Colour Option – ओप्पो K10 5G स्मार्टफोन को  मिडनाइट ब्लैक और ओसियन ब्लू कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।

Display – ओप्पो K10 5G स्मार्टफोन में 6.56 इंच Color आईपीएस LCD स्क्रीन के साथ 720×1612 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है, जो 269 PPI की पिक्सल डेंसिटी और 89.8℅ स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आता है। 

Processor – ओप्पो K10 5G स्मार्टफोन में 2.4 GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 5G चिपसेट दिया गया है। 

RAM And ROM – ओप्पो K10 5G स्मार्टफोन को

8GB रैम और 128GB Storage में पेश किया गया है। 

Sensors – ओप्पो K10 5G स्मार्टफोन में जिओमैग्नेटिक सेंसर, एक्सलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर तथा स्टेप काउंटिंग फंक्शन सेंसर दिया गया है।

Connectivity – ओप्पो K10 5G स्मार्टफोन में यूएसबी-C, GRPS, एज तथा ब्लूटूथ v5.3 कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलता है। 

Release Date – ओप्पो K10 5G स्मार्टफोन 8 June 2022 को मार्केट में रिलीज हुआ था।

Oppo K10 5G Smartphone Price Detail 

ओप्पो K10 5G स्मार्टफोन के (6GB रैम + 128GB स्टोरेज) की कीमत 14,499 रूपए है तथा (8GB रैम +128GB स्टोरेज) की कीमत भारतीय मार्केट मे 17,499 रूपए है। 

Oppo K10 5G Smartphone Specification Details 

Smartphone Name  Oppo K10 5G 
Camera Features  Rear Camera (48MP +2MP), Front Camera (8MP Selfie Camera) 
Display  6.56 inch 
Processor  Mediatek Dimensity 810 5G Chipset
Battery  5000mAh, (33W Fast Charging) 
Price  17,499 

Leave a Comment