लॉन्च से पहले लीक हुए OnePlus 15R के स्पेसिफिकेशन्स, मिलेगा Snapdragon 8 Elite और 120W फास्ट चार्जिंग

OnePlus 15R: हाल ही में जानकारी मिल रही है कि OnePlus कंपनी मार्केट में अपना 15R स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। जो की नए पावरफुल Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट के साथ देखने को मिलने वाला है। इसके साथ ही फ़ोन के बाकि फीचर्स के बारे में भी जानकारी मिल रही है।

वनप्लस कंपनी के संभावित फीचर्स की बात करे तो लीक्स के अनुसार पावरफुल प्रोसेसर के साथ ही इसमें तगड़ी बैटरी भी देखने को मिलने वाली है। कम बजट में एक शानदार फ़ोन खरीदने वालो के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। आइये लॉन्च से पहले जानते है OnePlus 15R के सभी स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

Display

लीक के मुताबिक OnePlus 15R में 1.5K रेजोल्यूशन वाली फ्लैट डिस्प्ले मिल सकती है, जो की 165Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। इसके साथ ही अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने की उम्मीद है। जिससे की सेफ्टी और रेस्पॉन्स टाइम दोनों बेहतरीन होने वाले है।

Battery

बैटरी की बात करे तो फ़ोन में 7,000mAh की पावरफुल बैटरी दी जा सकती है, यानि की बैटरी के मामले में यह सभी मॉडल में सबसे तगड़ा होगा। इतनी बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए 120W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है। इसके अलावा, फ़ोन 50W वायरलेस चार्जर को भी सपोर्ट करेगा।

Camera

OnePlus 15R स्मार्टफोन का कैमरा पिछले मॉडल के मुकाबले काफी बेहतर होने वाला है। फ़ोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। जिसमे सबसे पहले 50MP का Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर, 48MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 32MP का टेलीफोटो लेंस शामिल होगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 32MP एक फ्रंट कैमरा मिल सकता है।

RAM And ROM

लीक के मुताबिक, वनप्लस कंपनी इस फोन को 12GB और 16GB रैम विकल्प के साथ लॉन्च कर सकती है। यह LPDDR5X RAM टेक्नोलॉजी पर काम करेगा, जो की काफी तेज और एनर्जी एफिशियंट होती है। स्टोरेज के बारे में जाने तो OnePlus 15R में 256GB, 512GB और 1TB तक की स्टोरेज का इस्तेमाल किया जा सकता है।

अगर आप इसे खरीदना चाहते यह तो कंपनी ने फ़ोन के लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार OnePlus 15R को भारत में 13 नवंबर 2025 को लॉन्च किया जा सकता है।

Leave a Comment