iQOO Neo 11: iQOO कंपनी की और से कुछ दिनों पहले ही अपने ब्रांड का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन iQOO 15 लॉन्च किया था। इसी के चलते कंपनी अपने मिड बजट सेगमेंट में भी नया फ़ोन पेश करने जा रही है। जी हां, हम बात कर रहे है iQOO Neo 11 स्मार्टफोन के बारे में जो की 30 अक्टूबर को चीन में लॉन्च किया जाने वाला है।
इस फ़ोन में यूजर्स को दमदार परफॉर्मेंस और बहुत ही प्रीमियम फीचर्स का कॉम्बिनेशन मिलने वाला है। अगर आप भी कम कीमत में कोई फ़ोन खरीदना चाहते है तो iQOO Neo 11 एक बेस्ट ऑप्शन होगा। आइये जानते है इसके सभी स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।
Display
इस फ़ोन में OLED 2K डिस्प्ले मिलने वाली है, जो की 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आपको बहुत ही स्मूथ एक्सीपिरियंस देने वाली है। लीक के मुताबिक, इसमें BOE Q10+ पैनल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। जिससे की फ़ोन की स्क्रीन की ब्राइटनेस और कलर एक्यूरेसी बेहतरीन मिलेगी। साथ ही फ़ोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट दिया जाने वाला है।
Battery
iQOO Neo 11 स्मार्टफोन में कंपनी की और से 7500mAh की तगड़ी बैटरी दी जाने वाली है जो की पूरा दिन भारी इस्तेमाल करने के बाद भी आसानी से चलने वाली है। इसमें 100W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट है जिससे फ़ोन जल्दी चार्ज हो जाता है और यूजर्स को बार बार फ़ोन चार्ज करने की जरुरत नहीं पड़ने वाली है।
Camera
iQOO कंपनी के इस फ़ोन का कैमरा सिस्टम इसकी सबसे बड़ी खासियत है। इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है जो OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा एक अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल होगा। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए शानदार कैमरा दिया जाने वाला है। फोटोग्राफी और वीडियो के लिए यह फ़ोन लो-लाइट और आउटडोर दोनों कंडीशन में बेहतरीन परफॉर्मेंस देगा।
RAM & ROM
फ़िलहाल कंपनी की और से iQOO Neo 11 स्मार्टफोन के रैम और स्टोरेज के बारे में कोई खास जानकारी नहीं दी है। लेकिन यह फ़ोन उन यूजर्स के लिए एक शानदार ऑप्शन होगा जो प्रीमियम डिज़ाइन, पावरफुल परफॉर्मेंस और लम्बी बैटरी लाइफ वाले फ़ोन की तलाश में है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कंपनी ने अभी यह नहीं बताया है कि फ़ोन भारत में लॉन्च होगा या नहीं।