Class 12 Hindi VVi Objective Questions 2025 | Hindi Important Question Answer Class 12th

1. ‘सौ अजान एक सुजान’ नामक उपन्यास के उपन्यासकार कौन हैं?

(A) जयप्रकाश नारायण

(B) जगदीशचन्द्र माथुर

(C) बालकृष्ण भट्ट

(D) मोहन राकेश

 

2. शिक्षा प्राप्ति के लिए अमेरिका कौन गये थे?

(A) बालकृष्ण भट्ट

(B) चन्द्रधर शर्मा गुलेरी

(C) जयप्रकाश नारायण

(D) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

 

3. ‘अर्धनारीश्वर’ कल्पित रूप है?

(A) राधा और कृष्ण का

(B) शंकर और पार्वती का

(C) सीता और राम का

(D) विष्णु और लक्ष्मी का

 

4. मालती के बच्चे का नाम क्या था?

(A) टिटी

(B) सिटी

(C) किटी

(D) चिटी

 

5. भगत सिंह का जन्म कब हुआ था?

(A) सन् 1907 में

(B) सन् 1911 में

(C) सन् 1914 में

(D) सन् 1915 में

 

6. ‘तीनकठिया’ प्रथा का संबंध किससे है?

(A) हींग

(B) कपास

(C) नील

(D) रंग

 

7. ‘सिपाही की माँ’ शीर्षक पाठ की साहित्यिक विधा क्या है?

(A) लेख

(B) कहानी

(C) एकांकी

(D) निबंध

 

8. ‘जनयुग’ पत्रिका के संपादक कौन थे?

(A) गणेश शंकर विद्यार्थी

(B) अज्ञेय

(C) बालकृष्ण भट्ट

(D) नामवर सिंह

 

9. ‘सदियों का संताप’ शीर्षक कृति किसकी है?

(A) ओमप्रकाश वाल्मीकि

(B) नामवर सिंह

(C) मलयज

(D) उदय प्रकाश

 

10. ओमप्रकाश वाल्मीकि का जन्म कहाँ हुआ था?

(A) बरला, मुजफ्फरनगर

(B) महुई, आजमगढ़

(C) सीतापुर, अनूपपुर

(D) निहालपुर, इलाहाबाद

11. ‘जूठन’ शीर्षक आत्मकथा के लेखक के बड़े भाई का नाम क्या था?

(A) सुखवीर

(B) मनमीत

(C) गजोधर

(D) कालीराम

 

12. निम्नलिखित में कौन रचना मलयज की है?

(A) छायावाद

(B) बट पीपल

(C) हुंकार

(D) संवाद और एकालाप

13. ‘तिरिछ’ शीर्षक कहानी के कहानीकार के अनुसार दशहरे के दिन किस पक्षी को जरूर देखना चाहिए?

(A) मैना

(B) तीतर

(C) नीलकंठ

(D) कबूतर

 

14. लीडबेटर किसमें ‘विश्व शिक्षक’ का रूप देखते थे

(A) बालकृष्ण भट्ट में

(B) जे॰ कृष्णमूर्ति में

(C) उदय प्रकाश में

(D) ओम प्रकाश वाल्मीकि में

 

15. ‘पॉल गोमरा का स्कूटर’ किसकी रचना है?

(A) उदय प्रकाश

(B) मलयज

(C) अज्ञेय

(D) जे० कृष्णमूर्ति

 

16. जे. कृष्णमूर्ति का पूरा नाम क्या था?

(A) जॉन कृष्णमूर्ति

(B) जिद्दू कृष्णमूर्ति

(C) जेसर कृष्णमूर्ति

(D) जार्ज कृष्णमूर्ति

 

17. जायसी किस भाषा के कवि थे?

(A) ब्रजभाषा

(B) अवधी

(C) कन्नौजी

(D) बघेली

 

18. निम्नलिखित में कौन कवि सगुण भक्तिधारा के हैं?

(A) जायसी

(B) कबीरदास

(C) सूरदास

(D) कुतुबन

 

19. किस कवि का मूल नाम ‘रामबोला’ था?

(A) तुलसीदास का

(B) नाभादास का

(C) सूरदास का

(D) कबीरदास का

 

20. तुलसीदास का स्थाई निवास स्थान कहाँ था?

(A) अयोध्या में

(B) काशी में

(C) सीतापुर में

(D) रामपुर में

 

21. ‘छप्पय’ क्या है?

(A) अलंकार

(B) रस

(C) छंद

(D) संधि

 

22. चिंतामणि किस काल के कवि थे?

(A) आदिकाल

(B) भक्तिकाल

(C) रीतिकाल

(D) आधुनिक काल

 

23. निम्नलिखित में कौन कवि छायावादी हैं?

(A) भूषण

(B) जयशंकर प्रसाद

(C) विनोद कुमार शुक्ल

(D) नाभादास

 

24. ‘कामायनी’ महाकाव्य में कामायनी कौन है?

(A) मनु

(B) श्रद्धा

(C) इड़ा

(D) रूपा

 

 

25. सुभद्रा कुमारी चौहान के पति का नाम क्या था?

(A) ठाकुर लक्ष्मण सिंह

(B) ठाकुर राम सिंह

(C) ठाकुर कृष्ण सिंह

(D) ठाकुर राजा सिंह

Class 12 Hindi VVi Objective Questions 2025 | Hindi Important Question Answer Class 12th

 

26. ‘राख से लीपा हुआ चौका’- यह पंक्ति किस शीर्षक कविता की है?

(A) पुत्र-वियोग

(B) अधिनायक

(C) उषा

(D) हार-जीत

 

27. ‘कामायनी : एक पुनर्विचार’ शीर्षक रचना किसकी है?

(A) विनोद कुमार शुक्ल

(B) गजानन माधव ‘मुक्तिबोध’

(C) अशोक वाजपेयी

(D) सुमित्रानंदन पंत

 

28. ‘कौमुदी’ नामक कविता केंद्र की स्थापना किसने की?

(A) अशोक वाजपेयी

(B) रघुवीर सहाय

(C) अज्ञेय

(D) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

 

29. विनोद कुमार शुक्ल की किस रचना पर मणिकौल ने फिल्म बनाई थी?

(A) अतिरिक्त नहीं

(B) सब कुछ होना बचा रहेगा

(C) महाविद्यालय

(D) नौकर की कमीज

 

30. ‘समय के पास समय’ शीर्षक रचना किसकी हैं?

(A) रघुवीर सहाय

(B)अशोक वाजपेयी

(C) अज्ञेय

(D) मुक्तिबोध

 

31. ‘कवि ने कहा’ शीर्षक रचना किसकी है?

(A) मुक्तिबोध

(B) ज्ञानेंद्रपति

(C) सुभद्रा कुमारी चौहान

(D)शमशेर बहादुर सिंह

 

32. किस चौराहे पर लोगों की भीड़ लगी हुई थी? ‘रस्सी का टुकड़ा’ शीर्षक कहानी के अनुसार लिखें।

(A) नीदरलैण्ड

(B) आर्केदिया

(C) गोदरविल

(D) केरासम्स

 

33. चेख्यकोव किससे माफी माँगने गया था?

(A) पत्नी से

(B) पिता से

(C) ब्रिजालोव से

(D) ऐनलियो से

 

34. फ्रैंका की आया कौन थी?

(A) कारमेन

(B) फर्डिनांड

(C) ऐमिली

(D) बनाशो

 

35. “देखते नहीं यह रेशम से कढ़ा हुआ सालू”- यह पंक्ति किस शीर्षक कहानी की है?

(A) जूठन

(B) तिरिछ

(C) उसने कहा था

(D) रोज

 

36. ‘बिहार में हिन्दी की वर्तमान स्थिति’ विषय पर लेख के लिए किसने सर्वोच्च पुरस्कार प्राप्त किया?

(A) बालकृष्ण भट्ट

(B) ओमप्रकाश वाल्मीकि

(C) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

(D) जयप्रकाश नारायण

 

37. आपस में ‘धाँगड़’ किस भाषा में बात करते थे?

(A) मिश्रित बुंदेली

(B) ब्रजबुलि

(C) मिश्रित ओराँव

(D) मणिपुरी

 

38. ‘जानवर और जानवर’ शीर्षक रचना किसकी है?

(A) उदय प्रकाश

(B) मोहन राकेश

(C) अज्ञेय

(D) बालकृष्ण भट्ट

 

39. ‘सिपाही की माँ’ शीर्षक एकांकी की मुन्नी की अवस्था क्या थी?

(A) 10 वर्ष

(B) 12 वर्ष

(C) 13 वर्ष

(D) 14 वर्ष

 

40. रत्नाकार त्रिपाठी किस कवि के पिता थे?

(A) भूषण

(B) तुलसीदास

(C) नाभादास

(D) सूरदास

 

41. ‘लिंग’ शब्द किस भाषा का शब्द है?

(A) तुर्की

(B) फारसी

(C) संस्कृत

(D) अरबी

WhatsApp group

42. ‘राख’ शब्द है?

(A) पुंलिंग

(B) स्त्रीलिंग

(C) उभयलिंग

(D) इनमें से कोई नहीं

 

43. ‘मोती’ शब्द क्या है?

(A) पुंलिंग

(B) स्त्रीलिंग

(C) उभयलिंग

(D) इनमें से कोई नहीं

 

44. निम्नलिखित में कौन वर्ण अघोष है?

(A) ज

(B) ग

(C) ड

(D) थ

 

45. निम्नलिखित में कौन वर्ण अंतःस्थ व्यंजन का उदाहरण है?

(A) य

(C) च

(B) क

(D) ट

 

46. हिन्दी में ऊष्म व्यंजनों की संख्या कितनी है?

(A) दो

(B) तीन

(C) चार

(D) पाँच

 

47. ‘फ’ का उच्चारण-स्थान क्या है?

A) तालु 

(B) मूर्द्धा

(C) दंत

(D) ओष्ठ

 

48. ‘वह भला आदमी है।’ – इस वाक्य में ‘भला’ किस विशेषण का उदाहरण है?

(A) संख्यावाचक

(B) परिमाणवाचक

(C) संकेतवाचक

(D) गुणवाचक

 

49. ‘ए’ वर्ण किस स्वर का उदाहरण है?

(A) हस्व

(C) प्लुत

(B) दीर्घ

(D) लघु.

 

50.’देवेश’ शब्द का संधि-विच्छेद है?

(A) देवता + ईश

(B) दैव + इश

(C) देव + ईश

(D) देवे + श

WhatsApp group  VVi objective 

 

Leave a Comment