12th hindi important objective questions 2025 ||12th हिंदी के महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न
1. ‘अगम’ शब्द का विलोम क्या होगा?
(A) आगम
(B) गम
(C) सरगम
(D) सुगम
2. ‘एकेश्वरवाद’ शब्द का विलोम क्या होगा?
(A) ईश्वरवाद
(B) बहुदेवीवाद
(C) बहुदेववाद
(D) बहुतदेवाद
3. ‘उग्र’ शब्द का विलोम क्या होगा ?
(A) अधः
(B) सौम्य
(C) तारा
(D) उदार
4. निम्नलिखित में कौन शब्द विसर्ग संधि का उदाहरण है?
(A) दुष्कर
(B) अहंकार
(C) पंचम
(D) जगदीश
5. ‘जगत् + आनंद’ – पदों की संधि है
(A) जगनंद
(B) जगतआनंद
(C) जगतानंद
(D) जगदानंद
6. निम्नलिखित में कौन शब्द यण् स्वर संधि का उदाहरण है?
(A) यद्यपि
(B) देवर्षि
(C) विद्यार्थी
(D) चयन
7. ‘सज्जन’ शब्द का संधि-विच्छेद है
(A) सम् + जन
(B) सत् + जन
(C) सज् + जन
(D) सद् + जन
8. ‘रमेश’ शब्द का संधि-विच्छेद क्या है?
(A) रम + श
(B) रमन + ईश
(C) रमा + ईश
(D) रम + इश
9. निम्नलिखित में कौन शुद्ध शब्द है?
(A) परीक्षण
(B) पीचास
(C) प्रान
(D) भुधर
10. ‘वीणापाणि’ शब्द में कौन समास है?
(A) नञ्
(B) द्विगु
(C) अव्ययीभाव
(D) बहुव्रीहि
11. ‘हरिशंकर’ शब्द में कौन समास है?
(A) द्विगु
(B) कर्मधारय
(C) द्वन्द्व
(D) अव्ययीभाव
12. ‘चरणकमल’ शब्द में कौन समास है?
(A) कर्मधारय
(B) तत्पुरुष
(C) अव्ययीभाव
(D) द्वन्द्व
13. ‘रसभरा’ शब्द में कौन समास है?
(A) कर्म तत्पुरुष
(B) करण तत्पुरुष
(C) संप्रदान तत्पुरुष
(D) अपादान तत्पुरुष
14. निम्नलिखित में कौन शब्द द्विगु समास का उदाहरण है?
(A) पंचपात्र
(B) नीलकमल
(C) देशभक्ति
(D) प्रेमसिक्त
15. किसी भाषा के मूल शब्द को क्या कहते हैं?
(A) तत्सम
(C) देशज
(B) तद्भव
(D) विदेशी
16. ‘सौ’ शब्द का तत्सम रूप क्या है?
(A) कोटि
(B) लक्ष
(C) पद्म
(D) शत
17. निम्नलिखित में कौन शब्द विदेशी शब्द है?
(A) क्षीर
(B) फूल
(C) अश्व
(D) कैंची
18. ‘जलज’ शब्द किस शब्द का उदाहरण है?
(A) रूढ़
(B) देशज
(C) योगरूढ़
(D) विदेशी
19. ‘अधिकार’ शब्द में उपसर्ग कौन है?
(A) अति
(B) आ
(C) अधि
(D) अनु
20. ‘अव’ उपसर्ग से बना हुआ शब्द कौन है?
(A) आगमन
(B) अध्यक्ष
(C) अनुज
(D) अवज्ञा
21. ‘सुवास’ शब्द में प्रत्यय कौन है?
(A) नि
(B) सम्
(C) सु
(D) वि
22. ‘लघुत्व’ शब्द में प्रत्यय कौन है?
(A) वीर
(B) त्व
(C) लघु
(D) क्त्त्वा
23. ‘वीरता’ शब्द में प्रत्यय कौन है?
(A) अ
(C) ता
(B) वि
(D) अ
24. ‘रक्तिमा’ शब्द में प्रत्यय कौन है?
(A) इमा
(B) आ
(C) ईमा
(D) रक्त
25. ‘पर्वत’ शब्द का विशेषण क्या है?
(A) परबत
(C) पर्वतीय
(B) पार्वती
(D) पवित्र
26. ‘प्रथम’ शब्द का विशेषण क्या है?
(A) प्राथमिक
(C) प्रार्थना
(B) प्रयास
(D) पृथक
27. ‘निज’ शब्द का विशेषण क्या है?
(A) नजर
(C) निजाम
(B) निजी
(D) निर्जीव
28. ‘दरिंदों ने केवल मासूमों को लूटा ही नहीं, बल्कि उनकी हत्या भी कर दी’ किस वाक्य का उदाहरण है?
(A) सरल वाक्य
(B) मिश्र वाक्य
(C) संयुक्त वाक्य
(D) आज्ञावाचक वाक्य
29. निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य कौन है?
(A) मैंने एक वर्ष तक उनकी प्रतीक्षा देखी।
(B) यह काम आप पर निर्भर करता है।
(C) पशुओं का झुंड चारों ओर पानी की खोज में घूम रहा था।
(D) मेरे लिए ठंडी बर्फ और गर्म आग लाओ।
30. ‘वहाँ अकेले बैठा हुआ आदमी अपराधी है’- इस वाक्य में कौन पदबंध है?
(A) संज्ञा पदबंध
(B) सर्वनाम पदबंध
(C) विशेषण पदबंध
(D) क्रिया पदबंध
31. ‘सर्प’ शब्द का पर्यायवाची शब्द क्या है?
(A) पयोद
(B) केहरि
(C) सुरंग
(D) उरग
32. ‘ब्रह्मा’ शब्द का पर्यायवाची शब्द क्या है?
(A) जगदीश
(B) रत्नाकर
(C) चतुरानन
(D) दशानन
33. ‘चंद्र’ शब्द का पर्यायवाची शब्द क्या है?
(A) अंशुमाली
(B) तमस
(C) शार्दूल
(D) हिमांशु
34. ‘जिसके चार पद हैं’ के लिए एक शब्द है?
(A) चौमासा
(B) चतुरानन
(C) चतुष्पद
(D) चौराहा
35. ‘जिसे भय नही है’ के लिए एक शब्द है
(A) निर्दयी
(B) निर्भय
(C) निर्भर
(D) निर्मित
36. ‘दो बार जन्म लेनेवाला’ के लिए एक शब्द.है ?
लिए एक शब्द]
(A) अंडज
(C) जलज
(B) पंकज
(D) द्विज
37. ‘गिरा हुआ’ के लिए एक शब्द है?
(A) पारस
(C) पावन
(B) पयोधि
(D) पतित
38. ‘दिन दूना रात चौगुना’ मुहावरे का अर्थ है?
(A) खूब उन्नति
(B) खूब अवनति
(C) पतन
(D) दिशाहीन
39. ‘पगड़ी रखना’-मुहावरे का अर्थ है?
(A) गर्मी होना
(B) सिर खुजलाना
(C) इज्जत बचाना
(D) इज्जत उत्तारना
40. ‘नाच नचाना’-मुहावरे का अर्थ है?
(A) मान करना
(B) तंग करना
(C) नृत्य करना
(D) शिष्ट होना
41. ‘तूती बोलना’-मुहावरे का अर्थ है?
(A) तोता जैसा बोलना
(B) प्रभाव खोना
(C) अप्रभावित करना
(D) प्रभाव जमाना
42. ‘गीता गयी होगी’- किस काल का उदाहरण है?
(A) वर्तमान काल
(B) पूर्ण वर्तमान काल
(C) भूतकाल
(D) भविष्यत काल
43. ‘रीति’ शब्द का बहुवचन रूप क्या है?
(A) रीतियाँ
(B) रितिओ
(C) रितियाएँ
(D) रितें
44. ‘चंदन ने उसका व्यापार हथिया लिया’ – यह वाक्य किस क्रिया का उदाहरण है?
(A) पूर्वकालिक क्रिया
(B) प्रेरणार्थक क्रिया
(C) नामबोधक क्रिया
(D) पुनरुक्त क्रिया
45. ‘भारत का राष्ट्रपति कौन है?’ इस वाक्य में ‘कौन’ किस सर्वनाम का उदाहरण है?
(A) पुरुषवाचक
(B) निजवाचक
(C) प्रश्नवाचक
(D) संबंधवाचक
46. ‘मैं घड़ा भरता हूँ।’- वाक्य में कौन क्रिया है?
(A) सकर्मक
(B) अकर्मक
(C) द्विकर्मक
(D) संयुक्त
47. ‘वह कलम से लिखता है’- किस कारक का उदाहरण है?
(A) कर्ता
(B) कर्म
(C) करण
(D) अपादान
48. निम्नलिखित में कौन शब्द अशुद्ध है?
(A) वनवास
(B) रसायन
(C) मरण
(D) वीना
49. (-) कोष्ठक में अंकित विराम चिह्न है
(A) प्रश्नवाचक
(B) पूर्णविराम
(C) योजक
(D) अल्पविराम
50.‘मंडली’ शब्द में कौन संज्ञा है?
(A) जातिवाचक
(B) गुणवाचक
(C) समूहवाचक
(D) द्रव्यवाचक
51. ‘लिंग’ शब्द किस भाषा का शब्द है?
(A) तुर्की
(B) फारसी
(C) संस्कृत
(D) अरबी
52. ‘राख’ शब्द है?
(A) पुंलिंग
(B) स्त्रीलिंग
(C) उभयलिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
53. ‘मोती’ शब्द क्या है?
(A) पुंलिंग
(B) स्त्रीलिंग
(C) उभयलिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
54. निम्नलिखित में कौन वर्ण अघोष है?
(A) ज
(B) ग
(C) ड
(D) थ
55. निम्नलिखित में कौन वर्ण अंतःस्थ व्यंजन का उदाहरण है?
(A) य
(C) च
(B) क
(D) ट
WhatsApp group👈 में जुड़ने के लिए?
Biology objective answer के लिए 👈