Bihar Board Class 12th VVi Objective Hindi संपूर्ण गद्यखंड Objective Question 2025 || 12th Hindi vvi objective question 2025
● 4 अर्धनारीश्वर
रामधारी सिंह दिनकर
1. ‘यदि संधि की वार्ता कुंती और गांधारी के बीच हुई होती, तो बहुत सम्भव था कि महाभारत न मचता’। लेखक के इस कथन से क्या आप असहमत है? अपना पक्ष रखें।
उत्तर-कौरवों की सभा में संधि वार्ता दुर्योधन और कृष्ण के बीच हुई जो असफल हो गयी। यह संधि वार्ता यदि कुंती और गांधारी के बीच होती तो बहुत सम्भव था कि महाभारत न मचता। स्त्रियाँ आगामी वैधव्य के डर से महाभारत से दूर रहतीं। पुरुष अपने पौरुष के बल पर महाभारत रच बैठता है।
2. स्त्री को अहेरिन, नागिन और जादूगरनी कहने के पीछे क्या मंशा होती है, क्या ऐसा कहना उचित है?
उत्तर-बनार्ड शा ने नारी को अहेरिन और नर को अहेर माना है। तात्पर्य यह है कि अहेर को अहेरिन से बचकर चलना चाहिए। कुछ कवि नारी को ‘नागिन’ या जादूगरनी समझते हैं। इसके पीछे की मंशा नारी को दुर्बल और पुरुष को सबल करार देना था। नारी की दुर्बलता कल्पित है। पुरुष की सबलता भी कल्पित एवं दुलराने के लिए है। विकार तो नारी और नर दोनों में है। जादूगर का गुण नारी में कम और पुरुष में अधिक होता है। ऐसा कहना उचित नहीं है। शिकार तो पुरुष ही करता है।
3. नारी की पराधीनता कब से आरंभ हुई?
उत्तर-नारी की पराधीनता तब आरम्भ हुई जब मानव जाति ने कृषि का आविष्कार किया, जिसके चलते नारी घर में और पुरुष बाहर रहने लगा। पुरुष कुदाल चलाने वाला और स्त्री अछोरने-पछोरने का काम करने वाली बन गयी।
Chapter 01 मलिक मुहम्मद जायसी?
1. ‘अर्धनारीश्वर’ शीर्षक निबंध में शंकर और पार्वती का किस प्रकार का रूप वर्णित है ?
(A) आदर्श
(B) कल्पित
(C) यथार्थ
(D) वास्तविक
2. रामधारी सिंह दिनकर की रचना निम्न में से कौन है ?
(A) संपूर्ण क्रांति
(B) तिरिछ
(C) अर्धनारीश्वर
(D) शिक्षा
3. रामधारी सिंह दिनकर किस विश्वविद्यालय में ‘उपकुलपति’ के पद पर रहे हैं ?
(A) भागलपुर विश्वविद्यालय
(B) राँची विश्वविद्यालय
(C) पटना विश्वविद्यालय
(D) पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय
4. ‘अर्धनारीश्वर’ शीर्षक पाठ हिन्दी साहित्य की कौन विधा है?
(A) रेखाचित्र
(B) निबंध
(C) जीवनी
(D) आत्मकथा
5. रामधारी सिंह ‘दिनकर’ का जन्म कब हुआ था?
(A) 22 सितम्बर, 1907
(B) 23 सितम्बर, 1908
(C) 24 सितम्बर, 1909
(D) 25 सितम्बर, 1910
6. रामधारी सिंह दिनकर का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) इटारसी, मध्य प्रदेश
(B) ढाका, बंगाल
(C) लमही, वाराणसी
(D) सिमरिया, बेगूसराय, बिहार
7. रामधारी सिंह ‘दिनकर’ का निधन कब हुआ था?
(A) 22 अप्रैल, 1972
(B) 23 अप्रैल, 1973
(C) 24 अप्रैल, 1974
(D) 25 अप्रैल, 1975
8. ‘दिनकर’ किस युग के कवि थे?
(A) द्विवेदी युग
(B) छायावादी युग
(C) छायावादोत्तर युग
(D) भारतेन्दु युग
9. दिनकर के माता-पिता का नाम बताएँ-
(A) गंगा देवी एवं प्रेम कुमार सिंह
(B) संजीवम्मा एवं नारायण जिद्द
(C) विद्यावती देवी एवं सरदार किशन सिंह
(D) मनरुप देवी एवं रवि सिंह
10. दिनकर जी की पत्नी का क्या नाम था?
(A) श्यामवती देवी
(B) प्रभावती देवी
(C) कस्तूरबा
(D) प्रेमावती देवी
11. दिनकर जी को निम्न में से कौन-सा पुरस्कार दिया गया था?
(A) पद्म श्री
(B) पद्म भूषण
(C) पद्म विभूषण
(D) पद्म
12. रामधारी सिंह दिनकर की काव्य-कृति कौन नहीं है?
(A)साकेत, यशोधरा
(B)प्रणभंगा, रेणुका, हुंकार, रसवंती, कुरुक्षेत्र
(C) रश्मिरथी, कोमलता और कविस, हारे को हरिनाम
(D)नील कुसुम, उर्वशी, परशुराम की प्रतीक्षा
13. रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की गद्यकृतियाँ कौन नहीं हैं?
(A)मिट्टी की ओर, अर्धनारीश्वर, संस्कृति के चार अध्याय
(B)आषाढ़ का एक दिन
(C) काव्य की भूमिका, शुद्ध कविता की खोज
(D)वट पीपल, दिनकर की डायरी
14. किसने कहा है?- ‘नारी की पराधीनता तब आरम्भ हुई जब मानव जाति ने कृषि का आविष्कार किया जिसके चलते नारी घर में और पुरुष बाहर रहने लगा।’
(A) प्रेमचंद
(B) दिनकर
(C) रवीन्द्रनाथ
(D) बनार्ड शा
15. किस रचनाकार की पंक्तियाँ हैं? ‘नाते सुगंध है, नारी पुरुष की बाँह पर झूलती हुई, जूही की माला है।’
(A) प्रेमचंद
(B) अ
(C)मोहन राकेश
(D)रामधारी सिंह दिनकर
16. नर और नारी के काम क्या है?
(A) नर नारी और नारी नर हो गयी है।
(B) नर कुदाल चलाने वाला बलशाली किसान और नारी का काम अछोरना-पछोरना है।
(C) नर चाय बनाता है, नारी खाना पकाती है।
(D) नारी नौकरी करती है, नर खाना बनाता है।
17. कामिनी तो अपने साथ की शांति लाती है। खाली जगह को भरें।
(A) विश्रामिणी
(B)गामिनी
(C) यामिनी
(D) शायनी
18. ‘दिनकर’ को किस गद्य-पुस्तक पर साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला था?
(A)अर्धनारीश्वर
(B)शुद्ध कविता की खोज
(C) संस्कृति के चार अध्याय
(D)दिनकर की डायरी
19. ‘दिनकर’ को किस काव्य-पुस्तक पर भारतीय ज्ञानपीठ का पुरस्कार मिला था?
(A) हुंकार
(B) रश्मिरथी
(C) कुरुक्षेत्र
(D) उर्वशी
20. ‘दिनकर’ की कविता का कौन-सा गुण नहीं था?
(A) ओज गुण
(B) मसृणता
(C) पौरुष
(D) प्रभावपूर्ण वाग्मिता
21. किस पाठ में कहा गया है? – ‘प्रत्येक पत्नी अपने पति को बहुत कुछ उसी दृष्टि से देखती है जिस दृष्टि से लता अपने वृक्ष को देखती है।’
(A) अर्धनारीश्वर
(B) सम्पूर्ण क्रांति
(C) प्रगीत और समाज
(D) सिपाही की माँ
22. किस पाठ में कहा गया है?- ‘जिस पुरुष में नारीत्व नहीं, अपूर्ण है।’
(A) पूर्णनारीश्वर
(B) अर्धनारीश्वर
(C) नारीश्वर
(D) ईश्वर
23. किस पाठ की पंक्ति है?- ‘कामिनी तो अपने साथ यामिनी की शांति लाती है।’
(A) प्रगीत और समाज
(B) सिपाही की माँ
(C) शिक्षा
(D) अर्धनारीश्वर
24. किसने कहा है?- ‘पुरुष जब नारी के गुण लेता है तब वह देवता बन जाता है, किन्तु नारी जब नर के गुण सीखती है, तब वह राक्षसी हो जाती है।’
(A) प्रेमचंद
(B) अज्ञेय
(C) दिनकर
(D) जैनेन्द्र
25. संसार में आज पुरुष और स्त्री क्या है?
(A) सर्वत्र पुरुष पुरुष और स्त्री स्त्री
(B) पुरुष दबंग और स्त्री स्त्रैण
(C) पुरुष स्त्रैण और स्त्री पौरुषयुक्त
(D) स्त्री पुरुष पर शासन करना चाहती है
26. जिस पुरुष में नारीत्व नहीं, है।
(A) संपूर्ण
(B) अपूर्ण
(C) अधूरा
(D) अर्द्धपूर्ण
WhatsApp Group 👈 में जुड़े
1 thought on “Bihar Board Class 12th VVi Objective Hindi संपूर्ण गद्यखंड Objective Question 2025 || 12th Hindi vvi objective question 2025”