Class 12th Hindi 50 VVI Objective Question 2025 || VVI Objective Question 2025 Class 12th Hindi
● 9 प्रगीत और समाज
नामवर सिंह
1. प्रगीत को आप किस रूप में परिभाषित करेंगे? इसके बारे में क्या धारणा प्रचलित रही है?
उत्तर- सुख-दुःख की आवेशमयी अवस्था विशेष को गिने-चुने शब्दों में स्वर-साधना के उपयुक्त अभिव्यक्ति देना ही गीत है, प्रगीत है। ये आत्मपरक प्रगीत यथार्थ को प्रतिध्वनित करते हैं।
आज भी प्रगीत के रूप में प्रायः उसकी कविता को स्वीकार किया जाता है जो नितांत वैयक्तिक और आत्मपरक हो।
कविता में जब प्रगीतात्मकता सीमित हुई तो दूसरे में प्रगीतात्मकता के कुछ नए आयाम विकसित हुए।
प्रगीतात्मकता का आरंभ वहीं है जहाँ कवि समाज के विरुद्ध खड़ा होता है।
2. ‘कला कला के लिए’ सिद्धान्त क्या है?
उत्तर-कला का सर्जन जब केवल कला की सुन्दरता के लिए किया जाता है तो उसे ‘कला-कला के लिए’ कहा जाता है। यह कला अपनी सुन्दरता के कारण अमर रहती है। इस सिद्धान्त में नैतिकता के प्रश्न नहीं उठते। छोटे-छोटे प्रगीत मुक्तक ‘कला-कला के लिए’ सिद्धान्त के अन्तर्गत परिगणित होते हैं। लम्बी कविताएँ इसके अन्तर्गत नहीं आती।
एकांकी में एक प्रश्न को उठाया जाता है, जबकि नाटक में अनेक प्रश्न और राष्ट्रीय जीवन का चित्रण संवाद की शैली में ही हो जाता है।
3. आचार्य रामचन्द्र शुक्ल के काव्य-आदर्श क्या थे?
उत्तर-आचार्य रामचन्द्र शुक्ल के काव्य-सिद्धांत के आदर्श ‘प्रबंध काव्य’ थे। प्रबंधकाव्य में मानव जीवन का एक पूर्ण दृश्य होता है। ‘रामचरितमानस’ प्रबंध काव्य है। यह महाकाव्य है। ‘सूरसागर’ गीतिकाव्य है। अतः ‘रामचरितमानस’ श्रेष्ठ परिगणित होता है।
4. मितकथन में अतिकथन से अधिक शक्ति होती है।
उत्तर-मितकथन का अर्थ है-संक्षिप्त कथन और अतिकथन का अर्थ है-सविस्तार कथन। इधर की कविताएँ मितकथन का ही सहारा ले रही है। मितकथन वाली कविताएँ हाथ की तरह गर्म और सुन्दर होती है। अतिकथन के पाठक कम मिलते हैं। लोगों के पास समय का अभाव हो गया है।
5. हिंदी की आधुनिक कविता की क्या विशेषताएँ आलोचक ने बताई हैं?
उत्तर-आधुनिक हिंदी कविता पर समाज का दबाव है। वह अन्तर्विरोधों
और विडम्बनाओं से दूर हटकर प्रगतिशील और सामाजिक हो गयी है।
मुक्तिबोध, नागार्जुन, त्रिलोचन, अरुणकमल आधुनिक हिंदी कविता के श्रेष्ठ कवि हैं।
6. हिंदी कविता के इतिहास में प्रगीतों का क्या स्थान है, सोदाहरण स्पष्ट करें?
उत्तर-हिंदी में प्रबंध काव्य को श्रेष्ठ और गीतिकाव्य को द्वितीय स्थान दिया गया। कितनी बड़ी विडम्बना है कि जिस साहित्य में काव्योत्कर्ष के मानदंड प्रबंधकाव्यों के आधार पर बने हों और जहाँ प्रबंधकाव्य को ही व्यापक जीवन के प्रतिबंध के रूप में स्वीकार किया गया हो, उसकी कविता का इतिहास मुख्यतः प्रगीत मुक्तकों का है यही नहीं बल्कि गीतों ने ही जनमानस को बदलने में क्रांतिकारी भूमिका अदा की है।
विद्यापति, तुलसी, सूर, मीरा, नानक, रैदास की भक्तिकालीन कविता हिंदी का स्वर्णकाव्य है।
स्वतंत्रता संग्राम के समय की कविता में मैथिलीशरण गुप्त का सम्माननीय स्थान रहा है। आधुनिक काल में मुक्तिबोध, त्रिलोचन और नागार्जुन की कविता का स्वाद समाजवादी हो चला है।
हिंदी कविता के इतिहास में प्रगीतों का स्थान अत्यंत महत्त्वपूर्ण रहा है। इन्हीं प्रगीतों में भारतीय जनमानस को जीवंत बनाए रखा है।
प्रगीत और समाज
नामवर सिंह
1. किन्होंने प्रायः लंबी कविताएँ ही लिखी है?
(A) गजानन माधव मुक्तिबोध
(B) भूषण
(C) नाभादास
(D) जायसी
(A)
2. बीसवीं सदी में प्रगीतात्मकता का दूसरा उन्मेष कैसे हुआ?
(A) संघर्ष के साथ
(B) रोमांटिक उत्थान के साथ
(C) विद्वेष के साथ
(D) भावुकता के साथ
(B)
3. ‘प्रगीत और समाज’ शीर्षक पाठ के अनुसार, आचार्य रामचंद्र शुक्ल के काव्य-सिद्धांत के आदर्श क्या थे?
(A) भक्तिकाव्य
(B) सूफीकाव्य
(C) गीतिकाव्य
(D) प्रबंधकाव्य
(D)
4. ‘प्रगीत और समाज’ शीर्षक निबंध के निबंधकार का नाम बताएँ।
(A) नामवर सिंह
(B) रामविलास शर्मा
(C) नन्द किशोर नवल
(D) मैनेजर पाण्डेय
(A)
5. ‘प्रगीत और समाज’ किस विद्या की रचना है?
(A) आलोचनात्मक निबंध
(B) जीवनी
(C) आत्मकथा
(D) ललित निबंध
(A)
6. नामवर सिंह का जन्म कहाँ हुआ था?
(A)गदौलिया, वाराणसी, उत्तर प्रदेश
(B) दशाश्वमेघ घाट, वाराणसी, उत्तर प्रदेश
(C)जीअनपुर, वाराणसी, उत्तर प्रदेश
(D)लमही, वाराणसी, उत्तर प्रदेश
(C)
7. नामवर सिंह के माता-पिता का नाम बताएँ।
(A) लक्ष्मीवर्द्धिनी एवं अंधकार सिंह
(B) यशवर्द्धिनी एवं दीपक
(C) वर्णेश्वरी देवी एवं शहरी सिंह
(D) वागेश्वरी देवी एवं नागर सिंह
(D)
8. नामवर सिंह का जन्म कब हुआ था?
(A) 27 जुलाई, 1926
(B) 28 जुलाई, 1927
(C) 29 जुलाई, 1928
(D) 30 जुलाई, 1929
(B)
9. ‘दूसरी परम्परा की खोज’ पुस्तक किसने लिखी है?
(A) अरुण कमल
(B) रामधारी सिंह दिनकर
(C) नामवर सिंह
(D) कर्मेन्दु शिशिर
(C)
10. ‘कविता के नए प्रतिमान’ पुस्तक किसने लिखी है?
(A) रमेश कुन्तल मेघ
(B) मैनेजर पाण्डेय
(C) रामविलास शर्मा
(D) नामवर सिंह
(D)
11. ‘वाद-विवाद-संवाद’ पुस्तक किसने लिखी है?
(A) नामवर सिंह
(B) रामविलास शर्मा
(C) रमेश कुंतल मेघ
(D) मैनेजर पाण्डेय
(A)
12. ‘इन्द्रिय’ शब्द का विशेषण बनाइए।
(A) इन्द्री
(B) ऐन्द्रिक
(C) सुख
(D) अंग
(B)
13. नामवर सिंह ने किस विषय पर पी०एच०डी० की उपाधि प्राप्त की?
(A) ‘पृथ्वीराज रासो की भाषा’
(B) ‘छायावाद’
(C) ‘इतिहास और आलोचना’
(D)कहानी : नई कहानी
(A)
14. नामवर सिंह को किस पुस्तक पर साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला?
(A) ‘कविता के नए प्रतिमान’
(B)वाद-विवाद-संवाद
(C)दूसरी परम्परा की खोज
(D) आधुनिक साहित्य की प्रवृत्तियाँ
(A)
15. ‘प्रगीत और समाज’ शीर्षक निबंध किस पुस्तक से लिया गया है?
(A) ‘वाद विवाद संवाद’
(B) ‘दूसरी परम्परा की खोज
(C) ‘कविता के नए प्रतिमान
(D) ‘इतिहास और आलोचना’
(A)
16. किसने कहा है?- “प्रबंधकाव्य में मानव जीवन का एक पूर्ण दृश्य होता है।”
(A) नामवर सिंह
(B) मोहन राकेश
(C) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल
(D) बा
लकृष्ण भट्ट
(C)
17. ‘हिन्दी के विकास में अपभ्रंश का योग’ पुस्तक किसने लिखा?
(A) रामविलास शर्मा
(B) नामवर सिंह
(C) दिनकर
(D) मैनेजर पाण्डेय
(B)
WhatsApp Group 👈में जुड़े ?