Airtel 56 Days Recharge Plan: सबसे मशहूर टेलीकॉम कंपनी Airtel ने अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार प्लान बनाया है। यह 56 दिनों की अवधि वाला रिचार्ज प्लान ₹199 की कीमत में उपलब्ध है। रिचार्ज प्लान उन यूजर्स के लिए लागु किया गया है जो ज्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करते लेकिन अनलिमिटेड कालिंग और मैसेजिंग का फायदा उठाते है।
₹299 वाला रिचार्ज प्लान
अगर आप रोजाना इंटरनेट का इस्तेमाल करते है तो ₹299 रूपए वाला एयरटेल का यह Recharge Plan बहुत काम का साबित होने वाला है। इस प्लान में रोजाना 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कालिंग और 100 SMS प्रतिदिन की सुविधा मिलती है। इसके अलावा प्लान में YouTube, Netflix, Jio TV या किसी भी OTT प्लेटफॉर्म का भी फ़ायद उठा सकते है। इस प्लान की अवधि 28 दिनों की है, यानि की आप 28 दिनों तक High Speed Data का इस्तेमाल कर सकते है।
₹349 वाला Airtel Recharge Plan
इसके बाद आता है ₹349 वाला रिचार्ज प्लान, यह प्लान 5G स्मार्टफोन यूजर्स के लिए है। जिसमे की आपको 349 रूपए में 2.5GB Daily Data, अनलिमिटेड कॉलिंग, और 100 SMS रोजाना मिलते है। यह एयरटेल रिचार्ज प्लान भी 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसके अलावा अगर आपके क्षेत्र में Airtel 5G नेटवर्क उपलब्ध है, तो इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा का भरपूर लाभ ले सकते है, इसके लिए आपको किसी प्रकार का कोई Paymnet नहीं करना होगा।
कैसे करें रिचार्ज
अब आप सोच रहे होंगे की इन Plans को एक्टिव कैसे किया जाये तो इसकी चिंता करने की जरुरत नहीं है इसकी प्रोसेस बहुत ही आसान है। सबसे पहले आपको फ़ोन में Airtel Thanks App को इंस्टॉल करना होगा। ऐप इंस्टॉल करने के बाद उसमे अपने मोबाइल नंबर मदद से लॉगिन करे। लॉगिन करने के बाद आपके सामने सभी Recharge Plan खुल जायेंगे, जिसमे से आप पसंद का प्लान एक्टिव कर सकते है। इसके अलावा आप Google Pay, Paytm, PhonePe या Airtel की वेबसाइट से भी रिचार्ज कर सकते है।
Airtel कंपनी के ये New Recharge Plan सभी प्रकार के यूजर्स के लिए फायदेमंद साबित होने वाले है। अगर आप डेटा अधिक यूज करते हो या फिर 5G स्पीड चलना चाहते है। ₹199 से लेकर ₹349 तक की कीमत वाले प्लान बहुत ही किफायत है और आपके बजट में भी आने वाले है। अगर कोई यूजर हर महीने रिचार्ज को लेकर परेशांन रहता है, तो इन प्लान्स में से कोई बीच चुन सकता है।