Class 12th Hindi संपूर्ण गद्यखंड Objective Question 2025 || 12th Hindi vvi objective question 2025
0 3 संपूर्ण क्रांति
जयप्रकाश नारायण
1. जयप्रकाश नारायण कम्युनिस्ट पार्टी में क्यों नहीं शामिल हुए ?
उत्तर – अमेरिका प्रवास के दौरान जे० पी० घोर कम्युनिस्ट थे। वह लेनिन और ट्राटस्की का समय था। 1924 में लेनिन मरे थे। 1924 में ही जे० पी० मार्क्सवादी बने थे। मार्क्सवाद के सभी ग्रंथ उन्होंने पढ़ डाले। रात को एक रशियन टेलर के घर रोज क्लास लेते थे। वहाँ से जब वे लौटे तो घोर कम्युनिस्ट थे। राष्ट्रहित में अंग्रेजों को भगाने के लिए कांग्रेस में शामिल हुए। कम्युनिस्ट होकर भी वे अपने को कांग्रेस से अलग-थलग नहीं रख सके। आजादी की लड़ाई में भाग लेना था।
2. जयप्रकाश नारायण की पत्नी का क्या नाम था? वे किसकी पुत्री थीं?
उत्तर-जयप्रकाश नारायण की पत्नी का नाम प्रभावती देवी था। वे ब्रजकिशोर प्रसाद की पुत्री थीं।
3. बापू और नेहरू क्की किस विशेषता का उल्लेख जे०पी० ने अपने भाषण में किया है?
उत्तर-बापू और नेहरू में महानता छिपी हुई थी। उनकी महानता यह थी कि वे आलोचनाओं को बर्दाश्त करते थे। वे आलोचकों का सम्मान करते थे। वे आलोचकों को समझा-बुझाकर साथ लेकर चलने में विश्वास रखते थे।
4. चुनाव सुधार के बारे में जयप्रकाश जी के प्रमुख सुझाव क्या हैं? इन सुझावों से आप कितना सहमत हैं?
उत्तर-जे०पी० इस चुनाव की पद्धति में आमूल परिवर्तन करना चाहते थे। वे चुनाव खर्च कम करवाना चाहते थे। वे गरीबों, किसानों और मजदूरों को चुनाव लड़ने में सक्षम बनाना चाहते थे। वे दल विहीन लोकतंत्र की स्थापना चाहते थे। वे स्टेटलेस सोसाइटी की स्थापना चाहते थे। वे जीत गए बेईमान राजनीतिज्ञों को वापस बुलाने का अधिकार लाना चाहते थे। वे बेनामी सम्पत्ति की जब्ती चाहते थे। यदि ये बातें राजनीति में घटित होंगी तो संपूर्ण क्रांति सफल होगी। लेकिन हुआ इसका उल्टा ही।
5. आन्दोलन के नेतृत्व के संबंध में जयप्रकाश नारायण के क्या विचार थे? आन्दोलन का नेतृत्व वे किस शर्त पर स्वीकार करते हैं?
उत्तर-भ्रष्ट केन्द्रीय सरकार को जेपी उलट देना चाहते थे। बिहार के छात्रों ने एक आन्दोलन चलाया। बाद में जेपी इसके नेता बने। यह क्रांति थी- संपूर्ण क्रांति। जेपी बार-बार छात्रों से कहते थे देश का भविष्य आपके हाथों में है। उत्साह है आपके अंदर, शक्ति है आपके अंदर, जीवनी है आपके अंदर, आप नेता बनिए। जेपी उन्हें सलाह देंगे। लेकिन छात्रों ने नहीं माना, उनको नेतृत्व करने के लिए बाध्य कर दिया।
जे०पी० ने तब कहा कि वे सबकी सलाह लेंगे। वे छात्रों की बात ज्यादा सुनेंगे। लेकिन शर्त थी कि फैसला उनका होगा। इस फैसले को सभी को मानना होगा। तब तो जेपी के नेतृत्व का मतलब होगा, तभी क्रांति सफल होगी। अन्यथा सभी बिखर जाएँगे।
6. दिनकर जी का निधन कहाँ और किन परिस्थितियों में हुआ था?
उत्तर-जब दिनकर जी जयप्रकाश नारायण के घर से विदा हुए। उसी रात को रामनाथ गोयनका (‘इंडियन एक्सप्रेस’ के मालिक) के घर पर वह मेहमान थे। रात को दिल का दौरा पड़ा। तीन मिनट में रामनाथ गोयनका ने उन्हें अस्पताल (विलिंगडन नर्सिंग होम) पहुँचाया। वहाँ इलाज का पूरा इंतजाम था। सभी डॉक्टर सब तरह से तैयार थे। लेकिन दिनकर जी का हार्ट फिर से जिंदा नहीं हो पाया। उसी रात उनका निधन हो गया। तारीख थी 24 अप्रैल, 1974 ई०।
7. भ्रष्टाचार की जड़ क्या है? क्या आप जे०पी० से सहमत हैं, इसे दूर करने के लिए क्या सुझाव देंगे?
उत्तर-इलेक्शन का खर्च, चुनाव का खर्च, बहुत ज्यादा है। यही भ्रष्टाचार की जड़ है। करोड़ों रुपए चुनाव में खर्च होते हैं। एक तरफ गरीबी हटाओ’ का नारा लगाएँगे, समाजवाद का नारा लगाएँगे और चुनाव का खर्च ब्लैक-मार्केटियर लोगों से इकट्ठा करेंग। अनअकाउंटेड’ मनी करोड़ों रुपए, जिसका कोई हिसाब नहीं, कोई किताब नहीं। जे०पी० चिल्लाते रहे- इस चुनाव पद्धति में अमूल रिवर्तन होना चाहिए, चुनाव खर्च कम करना चाहिए लेकिन जे०पी०को किसी ने नहीं सुनी। परिणाम था सत्ता-पलट ।
जयप्रकाश नारायण
1. “व्यक्ति से नहीं हमें तो नीतियों से झगड़ा है, सिद्धांतों से झगड़ा है, कार्यों से झगड़ा है।” – उक्त संभाषण किस समाजवादी लेखक का है ?
(A) जयप्रकाश नारायण
(B) नामवर सिंह
(C) भगत सिंह
(D) जे० कृष्णमूर्ति
(A)
2. जयप्रकाश नारायण मार्क्सवादी कब बने?
(A) 1922 ई० में
(B) 1923 ई० में
(C) 1924 ई० में
(D) 1925 ई० में
(C)
3. जयप्रकाश नारायण का पुकार का नाम क्या था?
(A) बबुआ
(B) जगन
(C) नारायण
(D) बाउल
(D)
4. ‘संपूर्ण क्रांति’ शीर्षक भाषण किसने दिया था?
(A) जयप्रकाश नारायण
(B) इन्दिरा गाँधी
(C) भगत सिंह
(D) सुभाष चन्द्र बोस
(A)
5. जयप्रकाश नारायण की पत्नी का क्या नाम था ?
(A) विद्यावती देवी
(B) मनरूप देवी
(C) व्यंती देवी
(D) प्रभावती देवी
(D)
6. जयप्रकाश नारायण का जन्म स्थान कहाँ है?
(A) इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश
(B) इटारसी, मध्य प्रदेश
(C) सिताब दियारा (उत्तर प्रदेश के बलिया और बिहार के सारण जिले में फैला)
(D) लमही, वाराणसी
(C)
7. जयप्रकाश नारायण का जन्म कब हुआ था?
(A) 11 अक्टूबर, 1902 ई०
(B) 12 अक्टूबर, 1903 ई०
(C) 13 अक्टूबर, 1904 ई०
(D) 14 अक्टूबर, 1905 ई०
(A)
8. जयप्रकाश नारायण का निधन कब हुआ था?
(A) 07 अक्टूबर, 1978 ई०
(B) 08 अक्टूबर, 1979 ई०
(C) 09 अक्टूबर, 1880 ई०
(D) 10 अक्टूबर, 1881 ई०
(B)
9. जयप्रकाश नारायण के माता-पिता का नाम क्या था?
(A) फूलरानी एवं हरसूदयाल
(B) मनरूप देवी एवं रवि सिंह
(C) विद्यावती देवी एवं सरदार किशन सिंह
(D) पार्वती देवी एवं बेनी प्रसाद भट्ट
(A)
10. जयप्रकाश नारायण को कौन-सा पुरस्कार मिला था?
(A) राजेन्द्र प्रसाद शिखर सम्मान
(B) साहित्य अकादमी पुरस्कार
(C) भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार
(D) मैग्सेसे सम्मान एवं भारत रत्न
11. ‘संपूर्ण क्रान्ति’ वाला पाठ भाषण के रूप में गाँधी मैदान में जेपी ने कब दिया था?
(A) 05 जून, 1974
(B) 06 जून, 1975
(C) 07 जून, 1976
(D) 08 जून, 1977
(A)
12. किस पाठ में आया है?- ‘अगर कोई डिमॉक्रेसी का दुश्मन है, तो वे लोग दुश्मन हैं, जो जनता के शांतिमय कार्यक्रमों में बाधा डालते हैं, उनकी गिरफ्तारियाँ करते हैं, उन पर लाठी चलाते हैं, गोलियाँ चलाते हैं।
(A) शिक्षा
(B) संपूर्ण क्रान्ति
(C) हँसते हुए मेरा अकेलापन
(D) प्रगीत और समाज
(B)
13. ‘रिकंस्ट्रक्शन ऑफ इंडियन पॉलिटी’ नामक पुस्तक किसने लिखी?
(A) भगत सिंह
(B) महात्मा गाँधी
(C) जयप्रकाश नारायण
(D) लोकमान्य तिलक
(C)
14. 1965 में समाज सेवा के लिए मैग्सेसे सम्मान किसे मिला था?
(A) नामवर सिंह
(B)रामविलास शर्मा
(C) जयप्रकाश नारायण
(D) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(C)
15. किसने लिखा है?-“है जयप्रकाश वह नाम जिसे, इतिहास समादर देता है बढ़कर जिसके पदचिन्हों को, उर पर अंकित कर लेता है।”
(A) राष्ट्रकवि गुप्त
(B) राष्ट्रकवि दिनकर
C) माखनलाल चतुर्वेदी
(D) भारतेन्दु हरिश्चन्द
(B)
16. जयप्रकाश नारायण को लोग क्या कहने लगे?
(A) लोकनायक
(B) जननायक
(C) नरनायक
(D) देशनायक
(A)
WhatsApp Group 👈में जुड़े |