Bihar Board Class 12th Hindi 100 VVI Objective Question 2025|Vvi Objective Question 2025 Class 12th Hindi
Chapter 13 click शिक्षा जे कृष्णमूर्ति
1. जीवन क्या है?
उत्तर-केवल उद्योग या व्यवसाय ही जीवन नहीं है। जीवन बड़ा अद्भुत, असीम और अगाध है। यह अनंत रहस्यों के लिए हुई है, यह एक विशाल साम्राज्य है, जहाँ हम मानव कर्म करते हैं और यदि हम केवल आजीविका के लिए तैयार करते हैं तो हम जीवन का पूरा लक्ष्य ही खो देते हैं। कुछ परीक्षाएँ उत्तीर्ण कर लेने अथवा किसी विषय में प्रवीणता प्राप्त कर लेने की अपेक्षा जीवन को समझना कहीं ज्यादा कठिन है।
जीवन विलक्षण है। ये पक्षी, ये फूल, ये वैभवशाली वृक्ष, यह आसमान, ये सितारे, ये सरिताएँ, ये मत्स्य, यह सब हमारा जीवन है। जीवन दीन है, जीवन अमीर भी है। जीवन समुदायों, जातियों और देशों का पारस्परिक सतत् संघर्ष है। जीवन ध्यान है, जीवन धर्म भी! जीवन गूढ़ है, जीवन मन की प्रच्छन्न वस्तुएँ हैं- ईर्ष्याएँ, महत्त्वकांक्षाएँ, वासनाएँ, भय, सफलताएँ, चिंताएँ। केवल इतना ही नहीं अपितु इससे कहीं ज्यादा जीवन है।
2. ‘जहाँ भय है वहाँ मेधा नहीं हो सकती।’ क्यों?
उत्तर-बचपन से ही आपका एक ऐसे वातावरण में रहना अत्यंत आवश्यक है जो स्वतंत्रतापूर्ण हो। हममें से अधिकांश व्यक्ति ज्यों- ज्यों बड़े होते जाते हैं, त्यों-त्यों ज्यादा भयभीत होते जाते हैं। हम जीवन से नौकरी के छूटने से, परम्पराओं से और इस बात से भयभीत रहते हैं कि पड़ोसी, पत्नी या पति क्या कहेंगे। हम मृत्यु से भयभीत रहते हैं। हममें से अधिकांश व्यक्ति किसी-न-किसी रूप में भयभीत हैं और जहाँ भय है वहाँ मेधा नहीं हो सकती।
3. क्रांति करना, सीखना और प्रेम करना तीनों पृथक-पृथक प्रक्रियाएँ नहीं है, कैसे?
उत्तर- क्रांति हमें समाज की कमजोर परम्पराओं को तहस-नहस कर नयी व्यवस्था लाने के लिए करना पड़ता है। क्रांति से ही पतन, भ्रष्टाचार इत्यादि का समूल नाश सम्भव है। सीखना तो जीवन भर चलता रहता है। यदि हमने सीखना बन्द कर दिया तो हमारी प्रगति ही रुक जाएगी। प्रत्येक वस्तु से हम सीखते रहते हैं।
जब हम ध्यान से सीखते हैं, प्रेम से सीखते हैं तो कोई भी खोज कर लेते हैं। समग्र मन और सम्पूर्ण मन उसी खोज में संलग्न हो जाता है। यदि हम महत्त्वाकांक्षी नहीं होंगे तो हमारा हास ही होगा।
निष्कर्षतः क्राति करना, सीखना और प्रेम करना तीनों पृथक-पृथक प्रक्रियाएँ नहीं है।
जे० कृष्णमूर्ति
1. जे० कृष्णमूर्ति के पिता का नाम क्या था?
(A) नारायणा जिदू
(B) जे० नारायण
(C) नारायण मूर्ति
(D) प्रेम नारायण सिंह
(A)
2. जे० कृष्णमूर्ति की रचना निम्न में से कौन है ?
(A) शिक्षा
(B) जूठन
(C) रोज
(D) बातचीत
(A)
3. ‘शिक्षा’ शीर्षक पाठ क्या है ?
(A) शिक्षा शास्त्र
(B) अर्थशास्त्र
(C) भाषा शास्त्र
(D) तर्क शास्त्र
(A)
4. ‘शिक्षा’ शीर्षक पाठ के अनुसार, सत्य की खोज तभी संभव हैं, जब
(A) स्वतंत्रता हो
(B) चिंतन हो
(C) मनन हो
(D) विचार हो
(A)
5. ‘शिक्षा’ शीर्षक निबंध किसने लिखा है?
(A) जे० कृष्णमूर्ति
(B) उदय प्रकाश
(C) रामधारी सिंह दिनकर
(D) अज्ञेय
(A)
6. जे० कृष्णमूर्ति ने किन विषयों पर लेखन कार्य किया है?
(A) अध्याम
(B) ये तीनों
(C) शिक्षा
(D) दर्शन
(B)
7. जे० कृष्णमूर्ति क्या थे?
(A) राज्य शिक्षक
(B) देश शिक्षक
(C) विश्व शिक्षक
(D) गाँव शिक्षक
(C)
8. जे० कृष्णमूर्ति का जन्म स्थान कहाँ है?
(A) दनपल्ली, चित्तूर, आंध्रप्रदेश
(B) सदनपल्ली, चित्तूर, अरुणाचल प्रदेश
(C) दनादनपल्ली, चित्तूर, बंगाल
(D) मदनपल्ली, चित्तूर, आंध्र प्रदेश
(D)
9. जे० कृष्णमूर्ति के माता-पिता का क्या नाम है?
(A) संजीवम्मा एवं नारायणा जिदू
(B) संजीव एवं नारायण जिद्द
(C) निर्जीव एवं नर जिद्द
(D) संजीव एवं नरा वा कुंजरो
(A)
10. जे० कृष्णमूर्ति का जन्म कब हुआ था?
(A) 11 मई, 1894
(B) 12 मई, 1895
(C) 13 मई, 1896
(D) 14 मई, 1897
(B)
11. जे० कृष्णमूर्ति का निधन कब हुआ था?
(A) 15 फरवरी, 1984
(B) 16 फरवरी, 1985
(C) 17 फरवरी, 1986
(D) 18 फरवरी, 1987
(C)
12. जे० कृष्णमूर्ति क्या करते थे?
(A) बोलते थे
(B) बोलते और लिखते थे
(C) लिखते थे
(D) कुछ नहीं करते थे
(A)
13. किस पाठ में आया है?- “बचपन से ही आपका ऐसे वातावरण में रहना अत्यंत आवश्यक है जो स्वतंत्रपूर्ण हो।”
(A) तिरिछ
(B) शिक्षा
(C) हँसते हुए मेरा अकेलापन
(D) अर्धनारीश्वर
(B)
14. जे० कृष्णमूर्ति किस रूप में देखे जाते हैं?
(A) महामनीषी
(B) तपस्वी
(C) दूसरे बुद्ध
(D) सुकरात
(C)
15: किसने लिखा है? – ‘शिक्षा का कार्य है कि वह सम्पूर्ण जीवन की प्रक्रिया को समझने में हमारी सहायता करे, न कि हमें केवल कुछ व्यवसाय या ऊँची नौकरी के योग्य बनाए।’
(A) माथुर
(B) दिनकर
(C) जे० कृष्णमूर्ति
(D) नामवर सिंह
(C)
16. किस पाठ में उक्ति आयी है?- ‘जहाँ भय है, वहाँ मेधा नहीं हो सकती।’
(A) ओ सदानीरा
(B) अर्धनारीश्वर
(C) सिपाही की माँ
(D) शिक्षा
(D)
17. जे० कृष्णमूर्ति की पुस्तकों के नाम बताइए-
(A) ‘द फर्स्ट एंड लास्ट, फ्रीडम’
(B) ‘द ऑनली रिवाल्यूशन’
(C) ‘कृष्णूर्तिज नोटबुक’
(D) उपर्युक्त सभी
(D)
WhatsApp Group 👈में जुड़े