Bihar Board Class 12th Hindi 200 Class 12th Hindi 100 VVI Objective Question 2025 || VVI Objective Question 2025 Class 12th Hindi

Bihar Board Class 12th Hindi 200 Class 12th Hindi 100 VVI Objective Question 2025 || VVI Objective Question 2025 Class 12th Hindi

 8 सिपाही की माँ

मोहन राकेश

1. कुंती का परिचय दें।

उत्तर-कुंती बिशनी की पड़ोसिन है। अधेड़ होने पर भी उसके चेहरे पर स्वास्थ्य की लाली झलकती है। कुंती बिशनी से पूछती है- बिशनदेई आज भी कोई चिट्ठी नहीं आई?

बिशनी-आ कुंती।ब्रम्मा में लड़ाई हो रही है। कुंती पड़ोसिन बिशनी को मुन्नी के विवाह के लिए प्रेरित करती है। बिना मानक के विवाह कैसे हो? साधनों की कमी है।

 

2. बिशनी कौन है? इसको किसकी प्रतीक्षा है?

उत्तर– ‘सिपाही की माँ’ शीर्षक एकांकी मोहन राकेश ने लिखी है। इस एकांकी में बिशनी माँ के रूप में चित्रित है। उसे एक बेटा और बेटी है। बेटी की शादी की चिन्ता माँ को है। वह बेटे को वर्मा के युद्ध में भेज देती है ताकि वह कुछ पैसा कमाकर लाए। पहले तो बेटे का पत्र भी आता था। जब से लड़ाई छिड़ी है, पत्र भी नहीं आता है। पता नहीं – वह वहाँ जिन्दा भी है या मारा गया।

बिशनी को अपने बेटे की प्रतीक्षा है। मुन्नी की शादी के लिए कुछ खर्च के लिए पैसा चाहिए। पैसों की भी प्रतीक्षा है।

 

3. मानक और सिपाही एक-दूसरे को क्यों मारना चाहते हैं?

 उत्तर– ‘सिपाही की माँ’ शीर्षक एकांकी में एकांकीकार मोहन राकेश ने ■ युद्ध की विभीषिका का वर्णन किया है। युद्ध दो देशों के बीच अपने-अपने स्वार्थों की संतुष्टि के लिए लड़ा जाता है। युद्ध और प्यार में सबकुछ जायज और औचित्यपूर्ण माना जाता है। युद्ध में नैतिकता और उदात्तता का कोई स्थान नहीं है। मानक और सिपाही एक-दूसरे को मारना चाहते हैं। द्वितीय विश्वयुद्ध में दोनों दो विरोधी सेनाओं की ओर से लड़ते हैं। मानक ने हजारों दुश्मनों को मारा। मानक ने उल्लिखित-च नामित सिपाही को भी मारा। सिपाही भी मानक की जान का दुश्मन बन न गया था। यदि मानक सिपाही को नहीं मारता तो वह मानक को ही मार डालता।

 

4. मानक स्वयं को वहशी और जानवर से भी बढ़कर क्यों कहता है?

उत्तर-मानक युद्ध में अपने दुश्मन सिपाही को मारने के लिए कहता है। दुश्मनों ने मानक को लहू-लुहान कर दिया है।

सिपाही कहता है कि मैं इसे नहीं मारूँगा तो यह मुझे मार देगा। मानक कहता है-मैं इसे नहीं मारूँगा? नहीं! मैं इसे जरूर मारूँगा। मैं अभी इसके टुकड़े-टुकड़े कर दूँगा। मानक स्वीकार करता है-मैं वहशी हूँ। मैं जानवर हूँ। मैं वहशी और जानवर से बढ़कर हूँ।

युद्ध में सिपाही विपक्षी सिपाही को मरते दम तक मारने के लिए तैयार रहता है। इसीलिए मानक स्वयं को वहशी और जानवर से भी बढ़कर कहता है।

 

5. दोनों लड़कियाँ कौन हैं?

उत्तर– युद्धकाल में ये दोनों लड़कियाँ प्राण-रक्षार्थ भाग कर भारत आई हैं। ये रिफ्यूजी शरणार्थी हैं। ये लड़कियाँ क्रिस्टान है। वे भोजन के लिए भिक्षाटन कर रही हैं। ये रंगून (बर्मा) से आई हैं। ये एक पुरानी धर्मशाला में ठहरी हुई हैं। वे कहती हैं-घर-बार उजड़ गया है। भीख का ही आसरा है। जापानी जहाजों ने बम मार-मार कर सारा शहर उजाड़ दिया है।

 

6. बिशनी मानक को लड़ाई में क्यों भेजती है?

उत्तर – माँ बिशनी अपने बेटे को लड़ाई में कुछ पैसे कमाने हेतु भेजती है। ताकि मुन्नी की शादी के लिए कपड़े खरीदे जा सके।

लेकिन ‘सपने किसी के होते न पूरे, रोज बनाए फिर भी अधूरे।’

 

7. सिपाही के घर की स्थिति मानक के घर से भिन्न नहीं है, कैसे? स्पष्ट करें।

उत्तर– सिपाही के घर में भी दरिद्रय का साम्राज्य छाया हुआ है। पैसे के लिए मानक युद्ध में जाता है। पैसे के लिए सिपाही भी विपक्ष से लड़ता है। सिपाही की माँ बेटे के इंतजार में पागल हो गयी है। मानक की माँ भी इंतजार में व्यग्र है। सिपाही के घर बच्चा होनेवाला है। सिपाही के मर जाने के बाद उसकी औरत आत्महत्या कर लेगी। मानक की मृत्यु के बाद उसकी बहन की शादी के कड़े कौन लाएगा। निष्कर्षतः सिपाही के घर की स्थिति मानक के घर से भिन्न नहीं है।

WhatsApp group 👈में जुड़े 

मोहन राकेश

1. ‘बिशनी’ किस एकांकी की पात्रा हैं ?

(A) सिपाही की माँ

(B) पैर तले की जमीन

(C) आधे-अधूरे

(D) आषाढ़ का एक दिन

(A)

2. मोहन राकेश का जन्म स्थान कहाँ है ?

(A) शाहजहाँपुर, उत्तर प्रदेश

(B) कुशीनगर, उत्तर प्रदेश

(C) अमृतसर, पंजाब

(D) आजमगढ़, उत्तर प्रदेश

(C)

3. मुन्नी डाक गाड़ी के पीछे क्यों जाती है ?

(A) चिट्ठी लेने

(B) सामान लेने

(C) पेंशन लेने

(D) राशन लेने

(A)

 

4. मानक बिशनी से दूध की जगह क्या माँगता है ?

(A) पानी

(B) मिठाई

(C) चाय

(D) खाना

(A)

 

5. ‘सिपाही की माँ’ शीर्षक पाठ में, हड्डियों का चलता-फिरता ढाँचा कौन है?

(A) पलटू राम

(B) दीनू कुम्हार

(C) सियाराम मोची

(D) पंडित दीनानाथ

(B)

 

6. नाटक के क्षेत्र में जयशंकर प्रसाद के बाद की सबसे बड़ी प्रतिभा कौन माने जाते है?

(A) चंद्रधर शर्मा गुलेरी

(B) बालकृष्ण भट्ट

(C)जयप्रकाश नारायण

(D) मोहन राकेश

(D)

 

7. मोहन राकेश किस आंदोलन के प्रमुख हस्ताक्षर थे?

(A) नई कहानी आंदोलन के

(B)कविता आंदोलन के

(C) स्वाधीनता आंदोलन के

(D) समाज सुधार आंदोलन के

(A)

 

8. ‘सिपाही की माँ’ के रचयिता कौन हैं ?

(A) मोहन राकेश

(B) रामकुमार वर्मा

(C) अज्ञेय

(D) जगदीश चन्द्र माथुर

(A)

 

9. मोहन राकेश के बचपन का क्या नाम था ?

(A) मदन मोहन गुगलानी

(B) कृष्ण मोहन मुगलानी

(C) राधाकृष्ण मुगलानी

(D) रामकृष्ण मुगलानी

(A)

 

10. मोहन राकेश का जन्म कब हुआ था?

(A) 7 जनवरी, 1924 ई०

(B) 8 जनवरी, 1925 ई०

(C) 9 जनवरी, 1926 ई०

(D) 10 जनवरी, 1927 ई०

(B)

 

11. मोहन राकेश का निधन कब हुआ था?

(A) 01 दिसम्बर, 1970 ई०

(B) 02 दिसम्बर, 1971 ई०

(C) 03 दिसम्बर, 1972 ई०

(D) 04 दिसम्बर, 1973 ई०

(C)

 

12. मोहन राकेश रचित नाटक संग्रह है

(A) उत्तर प्रियदर्शी

(B) पहला राजा

(C)सत्य हरिश्चन्द्र

(D) आषाढ़ का एक दिन

(D)

 

13. मोहन राकेश रचित एकांकियों के नाम बताएँ।

(A) आषाढ़ का एक दिन

(B) पैर तले की जमीन, अंडे के छिलके और अन्य एकांकी

(C) कोणार्क

(D) भोर का तारा

(B)

 

14. ‘आखिरी चट्टान तक’ नामक यात्रा-वृतान्त किसने लिखा है?

(A) मोहन राकेश

(B)उषा किरण खान

(C)राम कुमार वर्मा

(D)रामेश्वर सिंह ‘कश्यप’

(A)

 

15. मोहन राकेश द्वारा अनूदित पुस्तकों के नाम लिखें।

(A) मृच्छकटिकम

(B)अभिज्ञानशाकुंतलम

(C)एक औरत का चेहरा

(D) उपर्युक्त सभी

(D)

 

16. ‘सिपाही की माँ’ शीर्षक एकांकी किस संग्रह से ली गयी है?

(A) अंडे के छिलके और अन्य एकांकी

(B)पैर तले की जमीन

(C) आषाढ़ का एक दिन

(D) लहरों के राजहंस

(A)

 

17. किस पाठ से उधृत है?– ‘यह भी हमारी तरह गरीब आदमी है।’

(A) हँसते हुए मेरा अकेलापन

(B) सिपाही की माँ

(C) तिरिछ

(D) शिक्षा

(B)

 

18. किस पात्र का कथन है? – ‘भैया मेरे लिए जो कड़े लाएँगे, वे तारो और बंतो के कड़ों से भी अच्छे होंगे न’?

(A) मुन्नी

(B) बिशनी

(C) कुंती

(D) दीनू

(A)

 

19.किस पाठ से लिया गया है? – नहीं, फौजी वहाँ लड़ने के लिए हैं, वे नहीं भाग सकते। जो फौज छोड़कर जाता है, उसे गोली मार दी जाती है।’

(A) सिपाही की माँ

(B) उसने कहा था

(C)ओ सदानीरा

(D)प्रगीत और समाज

(A)

 

20. मोहन राकेश के कहानी-संग्रहों के नाम लिखें।

(A) इंसान के खंडहर, नए बादल

(B) जानवर और जानवर, एक और जिंदगी

(C) फौलाद का आकाश, वारिस

(D) उपर्युक्त सभी

(D)

Leave a Comment