Chapter 05 रोज अज्ञेय
1. गैंग्रीन क्या है?
उत्तर-पहाड़ियों पर रहनेवाले लोगों के पैरों में काँटे चुभते रहते हैं काँटा पैर से यदि नहीं निकाला गया तो पैर में जख्म हो जाता है इसका इलाज है-पैर कटवाना। काँटा चुभने पर पैर मे होनेवाले जख्म को ही गैंग्रीन कहते हैं।
2. ‘रोज’ कहानी की मालती ने किताब का क्या किया थात
उत्तर– अज्ञेय द्वारा रचित कहानी ‘रोज’ की नायिका मालती के पिता ने एक किताब पढ़ने के लिए दी थी और बीस पेज प्रतिदिन पढ़ने के लिए कहा था। वह नित्य ही उसके दस पन्ने, बीस पन्ने फाड़कर फेंक देती।
3. मालती के पति का परिचय दें।
उत्तर– ‘रोज’ शीर्षक कहानी के रचयिता अज्ञेय हैं। मालती इस
कहानी की नायिका है। उसके पति का नाम महेश्वर है। वह पहाड़ी गाँव की सरकारी डिस्पेंसरी में डॉक्टर हैं। वे प्रातः सात बजे डिस्पेंसरी जाते हैं। दोपहर दो बजे वापस आते हैं। फिर एक-दो घंटे के लिए शाम में रोगियों के लिए हिदायतें देने जाते हैं। महेश्वर अन्यमनस्क होकर अपना काम करते हैं। अक्सर गैंग्रीन के रोगियों की टाँगें उन्हें काटनी पड़ती है। पत्त्नी एवं पत्त्नी के प्रेम का अभाव उनके जीवन में रहता है। वैसे एक पुत्र भी है। पर पारिवारिक रिश्ता प्रेमपूर्ण नहीं है। केवल अपने काम में फँसे रहते हैं। इस कारण महेश्वर की पत्नी मालती भी उतब से भरी रहती है। महेश्वर का जीवन बोझिल, नीरस तथा निर्जीव व्यतीत होता है। उल्लास, अपनापन तथा प्रेम का भी अभाव है।
4. मालती के घर का वातावरण आपको कैसा लगा? अपने शब्दों में लिखिए।
उत्तर-अज्ञेय रचित कहानी ‘रोज’ की मालती का घर यंत्रवत् चलता था। उसमें आनंद नहीं था। समय की ही पाबंदी का पालन मात्र होता था। जीवन नीरस हो गया था। एक विवाहित स्त्री अभाव में घुटती जा रही थी। उसका जीवन त्रासदी भरा हो गया था।
Class 12th Hindi 100 Marks Model Paper 2025
1 | Hindi Model Paper Set – 1 |
2 | Hindi Model Paper Set – 2 |
3 | Hindi Model Paper Set – 3 |
4 | Hindi Model Paper Set – 4 |
5 | Hindi Model Paper Set – 5 |
6 | Hindi Model Paper Set – 6 |
6 | Hindi Model Paper Set – 7 |
1. निम्न में से किस कहानी में ‘गैंग्रीन’ का उल्लेख है ?
(A) रोज
(B) तिरिछ
(C) शिक्षा
(D) ओ सदानीरा
(A)
2. ‘रोज’ शीर्षक कहानी में मालती मिट्टी का बर्तन गरम पानी से क्यों धो रही है?
(A) खाना रखने के लिए
(B) खाना बनाने के लिए
(C) पानी रखने के लिए
(D) दही जमाने के लिए
(D)
3. बचपन में खेलने के लिए सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय ने कौन-सा नाटक लिखा था?
(A) वज्रसभा
(B) वरसभा
(C) इंद्रसभा
(D) जनसभा
(C)
4. ‘मालती’ किस कहानी की पात्रा है?
(A) सिपाही की माँ
(B) रोज
(C) तिरिछ
(D) गौरा
(B)
5. ‘रोज’ शीर्षक कहानी के कहानीकार बताएँ।
(A) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’
(B) प्रेमचंद
(C) मोहन राकेश
(D) जगदीश चन्द्र माथुर
(A)
6. ‘अज्ञेय’ जी का जन्म कब हुआ था?
(A) 06 मार्च, 1910 ई०
(B) 07 मार्च, 1911 ई०
(C) 08 मार्च, 1912 ई०
(D) 09 मार्च, 1913 ई०
(B)
7. ‘अज्ञेय’ जी का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) इटारसी, मध्य प्रदेश
(B) सिमरिया, बेगूसराय, बिहार
(C) लमही, वाराणसी, उत्तर प्रदेश
(D) कसेया, कुशीनगर, उत्तर प्रदेश
(C)
8. ‘रोज’ कहानी की नायिका कौन हैं?
(A) मालती
(B) कलावती
(C) सुनीता
(D) रागिनी
(A)
9. ‘विस्मय’ शब्द का अर्थ बताएँ।
(A) अस्थायी
(B) अचानक
(C) अचरज
(D) अपराध
(C)
10. ‘वामता’ शब्द का अर्थ बताएँ।
(A) नारीत्व
(B) पुरुषार्थता
(C) स्त्रैणता
(D) विपरीतता
(D)
11. ‘अकथ्य’ शब्द का अर्थ बताएँ।
(A) जिसे कहा न जा सके
(B) जो कहा जा सके
(C) जो कहानी कही गयी
(D) जो कथा समझी गयी
(A)
12. किस पाठ में आया है?- ‘दोपहर में उस सूने आँगन में पैर रखते ही मुझे ऐसा जान पड़ा, मानों उस पर किसी शाम की छाया मँडरा रही हो’।
(A) ‘रोज’
(B) ‘अर्धनारीश्वर’
(C) ‘तिरिछ’
(D) ‘ओ सदानीरा’
(A)
13. किस पाठ में आया है? ‘तीन बज गए’, ‘चार बज गए’, ‘ग्यारह बज गए’
(A) अर्धनारीश्वर
(B) रोज
(C) तिरिछ
(D) हँसते हुए मेरा अकेलापन
(B)
14. ‘अज्ञेय’ जी का निधन कब हुआ था?
(A) 02 अप्रैल, 1985 ई०
(B) 03 अप्रैल, 1986 ई०
(C) 04 अप्रैल, 1987 ई०
(D) 05 अप्रैल, 1988 ई०
(D)
15. ‘रोज’ शीर्षक कहानी का पूर्व नाम क्या था?
(A) लौटती पगडंडियाँ
(B) छोड़ा हुआ रास्ता
(C) विपथगा
(D) गैंग्रीन
(D)
16. ‘अज्ञेय’ का पूरा नाम क्या है?
(A) अज्ञात
(B) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन’ ‘अज्ञेय’
(C) हीरानंद वात्स्यायन
(D) सच्चिदानंद वात्सयायन
(B)
17. ‘अज्ञेय’ जी का मूल-निवास कहाँ था?
(A) कर्तारपुर, पंजाब
(B) लमही, वाराणसी
(C) इटारसी, मध्य प्रदेश
(D) जबलपुर, मध्य प्रदेश
(A)
18. अज्ञेय के पिता का नाम था_
(A) डॉ० अभयानन्द शास्त्री
(B) डॉ० दयानन्द शास्त्री
(C) डॉ० हीरानन्द शास्त्री
(D) डॉ० अच्युतानन्द शास्त्री
(C)
19. किस पाठ का उद्धरण है ?-
‘मुझे ऐसा लग रहा था कि इस घर पर जो छाया घिरी हुई है, वह अज्ञात रहकर भी मानो मुझे भी वश में कर रही है, मैं भी वैसा ही नीरस निर्जीव सा हो रहा हूँ, जैसे-हाँ, जैसे यह घर, जैसे मालती ।
(A) प्रगीत और समाज
(B) रोज
(C) अर्धनारीश्वर
(D) ओ सदानीरा
20. किस पाठ का उद्धरण है?
‘इस समय मैं यही सोच रहा था कि वही उद्धत और चंचल मालती आज कितनी सीधी हो गई है, कितनी शांत और एक अखबार के टुकड़े को तरसती है यह क्या, यह I’
(A) ओ सदानीरा
(B) उसने कहा थ
(C) रोज
(D) बातचीत
(C)
Chapter 1 उसने कहा था ? Objective vvi Answer