Bihar Board Class 12th Hindi Modal Paper 2025 /Inter hindi Objective Modal Paper 2025 बार- बार पूछे जाने वाले प्रश्न?

  1. 01.बातचीत

1. ‘बातचीत’ निबंध की क्या विशेषताएँ हैं?

उत्तर– ‘बातचीत’ शीर्षक निबंध बालकृष्ण भट्ट ने लिखा है। इस निबंध में विचारों की प्रभावशाली अभिव्यक्ति और तथ्यों की कसावट देखते ही बनती है। वाक्शक्ति अनमोल है। लेखक ने वार्तालाप की • कला और गोष्ठी वार्ता पर भी प्रकाश डाला है। राम-रमौवल की भी चर्चा लेखक ने की है। एडीसन और जॉनसन के मतों की उद्धरणी ने निबंध को परिशीलन युक्त निबंध बना दिया है। वाणी पर नियंत्रण रखने को भी लेखक ने अवश्यक बताया है। हास्य का भी समावेश निबंधों में आवश्यक है। गंभीरता भी आवश्यक है। बातचीत’ निबंध पाठकों को तथ्यों और आनंद से भर देता है।

2. दो हमजोली सहेलियों की बातचीत में क्या स्थिति होती हैं?

उत्तर-दो हमजोली सहेलियों की बातचीत का कुछ जायका ही निराला है। रस का समुद्र मानो उमड़ा चला आ रहा है। इसका पूरा स्वाद उन्हीं से पूछना चाहिए जिन्हें ऐसों की रस सनी बात सुनने को भी भाग्य लड़ा है।

3. ‘आर्ट ऑफ कनवरसेशन’ क्या है?

उत्तर– ‘आर्ट ऑफ कनवरसेशन’ का अर्थ है बातचीत करने की कला। यह उत्तम से उत्तम ढंग से बातचीत करने की कला है। सामने वाला-सुनने वाला सुनकर प्रसन्न-प्रफुल्ल हो उठता है। यह कृत्रिम अकृत्रिम कला यूरोप में अधिक पायी जाती है। यह कला ‘स्पीच’ और ‘लेख’ से आगे की कला है। इसकी पूर्ण शोभा काव्यकला प्रवीण विद्वान्‌मंडली में है। ऐसे चतुराई के प्रसंग छेड़े जाते हैं कि जिन्हें सुन कान को अत्यन्त सुख मिलता है।

 

4. बातचीत के संबंध में बेन जॉनसन और एडीसन के क्या विचार हैं?

उत्तर-बेन जॉनसन का यह कहना था कि बोलने से ही मनुष्य के रूप का साक्षात्कार होता है। बोलने से ही रूप की सुंदरता और कुरूपता का पता चलता है। एडीसन का मत है कि असल बातचीत सिर्फ दो व्यक्तियों में ही हो सकती है। जब दो आदमी होते हैं तभी अपना दिल एक-दूसरे के सामने खोलते हैं। जब तीन हुए तो वह दो की बात कोसों दूर हो जाती है।

1. बालकृष्ण भट्ट की रचना निम्न में से कौन है?

(A) बातचीत

(B) जूठन

(C) रोज

(D) प्रगीत और समाज

 

2. ‘बातचीत’ शीर्षक निबंध के अनुसार – रस का समुद्र किनकी बातचीत में उमड़ा चला आता है?

(A) दो हम सहेलियों की बातचीत में

(B) दो पुरुषों की बातचीत में

(C) दो बच्चों की बातचीत में

(D) दो मूर्खी की बातचीत में

 

3. बालकृष्ण भट्ट का जन्म कब हुआ था?

(A) 23 जून, 1843 ई०

(B) 23 जून, 1844 ई०

(C) 23 जून, 1845 ई०

(D) 23 जून, 1846 ई०

 

4. बालकृष्ण भट्ट का निवास स्थान कहाँ था?

(A) समस्तीपुर, बिहार

(B) पटना, बिहार

(C) वाराणसी, उत्तर प्रदेश

(D) इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश

 

5. बालकृष्ण भट्ट ने मोटा-मोटी कुल कितने निबंध लिखे थे?

(A) 1000

(B) 1001

(C) 1002

(D) 1003

 

6. बालकृष्ण भट्ट किस काल के रचनाकार हैं?

(A) आदिकाल

(B) भक्तिकाल

(C) रीतिकाल

(D) आधुनिक काल

 

7. बालकृष्ण भट्ट के पिता का क्या नाम था?

(A) देनी प्रसाद भट्ट

(B) बेनी प्रसाद भट्ट

(C) टेनी प्रसाद भट्ट

(D) सैनी प्रसाद भट्ट

 

8. बालकृष्ण भट्ट का निधन कब हुआ था?

(A) 20 जुलाई, 1912 ई०

(B) 20 जुलाई, 1913 ई०

(C) 20 जुलाई, 1914 ई०

(D) 20 जुलाई, 1915 ई०

 

9. बालकृष्ण भट्ट की रचना ‘बातचीत’ क्या है?

(A) एकांकी

(B) कहानी

(C) यात्रा-संस्मरण

(D) ललित निबंध

 

10. बालकृष्ण भट्ट किस युग के रचनाकार हैं?

(A) भारतेन्दु युग

(B) प्रेमचंद्र युग

(C) द्विवेदी युग

(D) इनमें से कोई नहीं

 

11. बेन जानसन ने क्या कहा था?

(A)बोलने से ही मनुष्य के रूप का साक्षात्कार होता है।

(B) सुनने से ही मनुष्य को जाना जा सकता है।

(C)चिल्लाने से ही दबंगों की आवाज को दबाया जा सकता है।

(D) विनम्रता से ही अपनी बात हमें कहनी चाहिए।

 

12. एडीसन का मत क्या है?

(A)सच्ची बातचीत तीन व्यक्तियों में भी हो सकती है।

(B)असल बातचीत सिर्फ दो व्यक्तियों में हो सकती है।

(C)झूठी बातचीत चार व्यक्तियों में होती है।

(D)सच्ची बातचीत पाँच व्यक्तियों में भी हो सकती है।

 

13. ‘शक्ति’ शब्द कौन लिंग है?

(A) पुंलिंग

(B) स्त्रीलिंग

(C)उभयलिंग

(D)इनमें से कोई नहीं

 

14. ‘शेक्सपियर’ शब्द संज्ञा के किस भेद के अंतर्गत आता है?

(A)जातिवाचक संज्ञा

(B)भाववाचक संज्ञा

(C)व्यक्तिवाचक संज्ञा

(D)द्रव्यवाचक संज्ञा

 

15. कौन-सा उपन्यास बालकृष्ण भट्ट ने नहीं लिखा था?

(A)रहस्य कथा, नूतन ब्रह्मचारी, सौ अजान एक सुजान

(B)अजातशत्रु

(C)गुप्त वैरी, रसातल यात्रा, उचित दक्षिणा

(D) हमारी घड़ी, स‌द्भाव का अभाव

 

16. खाली जगह को भरें- ‘अनेक प्रकार की शक्तियाँ जो वरदान की भाँति ईश्वर ने मनुष्य को दी है, उनमें…….. , भी एक हैं।

(A)स्पर्श शक्ति

(B)श्रवण शक्ति

(C)वाक् शक्ति

(D)घ्राण शक्ति

 

17. बालकृष्ण भट्ट के समय के कौन-कौन साथी साहित्यकार थे?

(A)भारतेन्दु हरिश्चन्द्र, राधाचरण गोस्वामी

(B)प्रताप नारायण मिश्र

(C) ‘प्रेमघन’

(D)उपर्युक्त सभी

 

18.आचार्य रामचंद्र शुक्ल ने बालकृष्ण भट्ट की तुलना किन अंग्रेजी साहित्य के लेखकों से की है?

(A)एडीसन और स्टील

(B)विलियम वडर्सवर्थ और विलियम शेक्सपियर

(C)हडसन और स्विफ्ट

(D)इनमें से कोई नहीं

 

19. ‘चंडूरखाने’ शब्द का क्या अर्थ है?

(A) बाल मुड़वाने की जगह

(B)सैलून

(C)अफीम खानेवाले लोगों की मंडली के लिए सुरक्षित स्थान

(D)चांडालों के रहने का स्थान

 

20. ‘चमनिस्तान’ शब्द का क्या अर्थ है?

(A)हरे-भरे बागों का इलाका

(B)एक देश का नाम

(C)चिमनी

(D) राज्य

 

21. बालकृष्ण के प्रहसन का नाम बताएँ-

(A)’जैसा काम, वैसा परिणा

(B)ये तीनोंम’

(C)नई रोशनी का विष’

(D)आचार विडम्बन’

 

22. वाक् शक्ति के अनेक फायदों में कौन दो हैं?

(A)बकबक एवं भाषण

(B)घ्राण एवं दृष्टि

(C) श्रवण एवं स्पर्श

(D) ‘स्पीच’ वक्तृता और बातचीत

WhatsApp group 👈में जुड़ने के लिए 

अगला पोस्ट के लिए इस में 👈

23. ‘दमयंती स्वयंवर’ किस लेखक की रचना है?

(A) चन्द्रधर शर्मा गुलेरी

(B) मलयज

(C) बालकृष्ण भट्ट

(D) भगत सिंह

 

24. बालकृष्ण भट्ट के मन में अध्ययन की रुचि एवं लालसा किसने जगाई?

(A)माता सीता देवी

(B)माता उर्मिला देवी

(C)माता अहिल्या देवी

(D)माता पार्वती देवी

 

25. बालकृष्ण भट्ट क्या नहीं थे?

(A) पत्रकार

(B) महाकाव्यकार

(C) निबंधकार

(D) आलोचनाकार

 

26. किसने लिखा है? – ‘गद्य लिखना भाषा को सार्वजनिक करते जाना है।

(A) अशोक वाजपेयी

(B) नामवर सिंह

(C) रघुवीर सहाय

(D) शमशेर बहादुर सिंह

1 thought on “Bihar Board Class 12th Hindi Modal Paper 2025 /Inter hindi Objective Modal Paper 2025 बार- बार पूछे जाने वाले प्रश्न?”

Leave a Comment