02 उसने कहा था
चंद्रधर शर्मा गुलेरी
1. ‘उसने कहा था’ कहानी का केन्द्रीय भाव क्या है?
उत्तर- चन्द्रधर शर्मा गुलेरी द्वारा रचित कहानी ‘उसने कहा था’ एक – दिव्य प्रेम कहानी है। ऐसी कहानी देखने को नहीं मिलती है। आजकल ■ की प्रेम कहानियाँ शरीर स्तर पर संचरित होती हैं। यह गुलेरी जी की ■ कहानी है जिसमें दिव्यता, उदात्तता और भावों की निष्ठता विद्यमान है। यह कहानी शुद्ध प्रेम की कहानी है। यह प्रेम की सात्विक और वासनात्मकता कहानी हैं। यह कहानी तामसिकता से परहेज रखती है।
2. ‘उसने कहा था’ शीर्षक कहानी में लपटन साहब की जेब से क्या बरामद हुआ था?
उत्तर- लपटन साहब की जेब से बेल के आकार के तीन गोले निकले थे।
3. फिरंगी मेम के बाग में क्या-क्या था?
उत्तर-फिरंगी मेम के बाग में मखमल सी हरी घास थी। फल एवं दूध – की वर्षा मेमें कर देती थी।
4. ‘उसने कहा था’ कहानी कितने भागों में बँटी हुई है? कहानी के कितने भागों में युद्ध का वर्णन है?
उत्तर– ‘उसने कहा था’ कहानी चन्द्रधर शर्मा गुलेरी ने लिखी है। यह कहानी पाँच खण्डों में विभक्त है। इस कहानी के तीन भागों में युद्ध का वर्णन आया है। दूसरे, तीसरे और चौथे भाग में युद्ध का शौर्ययुक्त – वर्णन है। यह एक दिव्य कहानी बन गयी है।
1. ‘सूबेदारनी’ किस कहानी की पात्रा है ?
(A) तिरिछ
(B) उसने कहा था
(C) रोज
(D) ओ सदानीरा
(B)
2. ‘वजीरासिंह’ किस कहानी का पात्र है ?
(A) उसने कहा था
(B) रोज
(C) तिरिछ
(D) अर्धनारीश्वर
(A)
3. “निमोनिया से मरने वालों को मुरब्बे नहीं मिला करते।”- यह उक्ति किस शीर्षक पाठ से है ?
(A) उसने कहा था
(B) शिक्षा
(C) रोज
(D) तिरिछ
(A)
4. चन्द्रधर शर्मा गुलेरी किसके अभिभावक बनकर मेयो कॉलेज अजमेर में आए?
(A) राजा भोज के
(B) राजा हरि सिंह के
(C) खेतड़ी के नाबालिग राजा जयसिंह के
(D) राजा देवगुप्त के
(C)
5.’उसने कहा था’ शीर्षक कहानी में यह किसने कहा कि ‘उदमी, उठ सिगड़ी में कोले डाल ।’?
(A)वजीरासिंह
(B)सूबेदार हजारासिंह
(C)सुबेदारनी
(D)बोधासिंह
(B)
6. ‘उसने कहा था’ किस वर्ष की रचना है।
(A) 1915
(B) 1920
(C) 1922
(D) 1925
(A)
7. ‘उसने कहा था’ शीर्षक कहानी के रचयिता का क्या नाम है?
(A) चंद्रधर शर्मा गुलेरी
(B) अज्ञेय
(C) मोहन राकेश
(D) उदय प्रकाश
(A)
8. हिन्दी कहानी के विकास में मील का पत्थर कौन-सी कहानी मानी जाती है?
(A) उसने कहा था
(B) पंच परमेश्वर
(C) पुरस्कार
(D) मंगर
(A)
9. ‘तेरी कुड़माई हो गई’ का किस कहानी से संबंध है?
(A) रोज
(B) उसने कहा था
(C) तिरिछ
(D) जूठन
(B)
10. चन्द्रधर शर्मा गुलेरी का जन्म कब हुआ था?
(A) 07 जुलाई, 1883 ई०
(B) 08 जुलाई, 1884 ई०
(C) 09 जुलाई, 1885 ई०
(D) 10 जुलाई, 1886 ई०
(A)
11. चन्द्रधर शर्मा गुलेरी का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) जबलपुर, मध्य प्रदेश
(B) इटारसी, मध्य प्रदेश
(C) जयपुर, राजस्थान
(D) लमही, वाराणसी
(C)
Bihar Board Class 12th Hindi objective (उसने कहा था) संपूर्ण हिंदी अर्थ | 12th Hindi Chapter 2 | usne kaha tha class 12th hindi explanation
12. चन्द्रधर शर्मा गुलेरी का निधन क हुआ था?
(A) 11 सितम्बर, 1921 ई०
(B) 12 सितम्बर, 1922 ई०
(C) 13 सितम्बर, 1923 ई०
(D) 14 सितम्बर, 1924 ई०
(B)
13. गुलेरी जी की प्रमुख कहानियों का ना बताएँ-
(A) सुखमय जीवन
(B) बुद्ध का काँटा
(C) उसने कहा था
(D) उपर्युक्त तीनों
(D)
14. किन विषयों पर गुलेरी जी ने लेख किया?
(A) प्राच्यविद्या, इतिहास
(B) पुरातत्व, भाषाविज्ञान
(C) समसामयिक विषय
(D) उपर्युक्त तीनों
(D)
15. गुलेरी जी के प्रमुख निबंधों के नाम बताएँ–
(A) कछुआ धरम, डिंगल, संस्कृत की टिपरारी
(B) मारेसि मोहिं कुठाँव, पुरानी हिन्दी
(C) देवानां प्रिय
(D) उपयुक्त सभी
(D)
16. किस पाठ में यह उक्ति आयी है?- ‘मृत्यु के कुछ समय पहले स्मृति बहुत साफ हो जाती है।’
(A) उसने कहा था
(B) सुखमय जीवन
(C) बुद्ध का काँटा
(D) भोगे हुए दिन
(A)
17. चन्द्रधर शर्मा गुलेरी का मूल निवास स्थल कहाँ था?
(A) लमही, वाराणसी
(B) कदमकुआँ, पटना
(C) सिमरिया, बेगूसराय, बिहार
(D) गुलेर, काँगड़ा, हिमाचल प्रदेश
(D)
18. ‘उसने कहा था’ कहानी आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी द्वारा संपादित पत्रिका ‘सरस्वती’ में कब प्रकाशित हुई थी ?
(A) अप्रैल, 1915
(B) मई, 1915
(C) जून, 1915
(D) जुलाई, 1915
(C)
19. ‘उसने कहा था’ कहानी की क्या विशेषता है?
(A) दिव्य प्रेम कहानी
(B) युद्ध कहानी
(C) प्रेम पर बलिदान की कहानी
(D) उपर्युक्त तीनों
(D)
20. ‘उसने कहा था’ किस प्रकार की कहानी है?
(A) कर्मप्रधान
(B) भाव प्रधान
(C) चरित्र प्रधान
(D) धर्म प्रधान
(C)
21. गुलेरी जी ने किन पत्रिकाओं का सम्पादन किया?
(A) समालोचक, काशी नागरी प्रचारिणी पत्रिका
(B) धर्मयुग
(C) साप्ताहिक हिन्दुस्तान
(D) वागर्थ
(A)
WhatsApp group👈 में जुड़ने के लिए?
usne kaha tha objective answer के लिए 👈
1 thought on “Bihar Board Class 12th Hindi objective (उसने कहा था) संपूर्ण हिंदी अर्थ | 12th Hindi Chapter 2 | usne kaha tha class 12th hindi explanation”