BSNL New Recharge Plan: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL की और से अपने यूजर्स के लिए इन दिनों सबसे सस्ते और शानदार प्लान पेश किया है। अगर आप ऐसा प्लान ढूंढ रहे है जिसमे अनलिमिटेड कालिंग, फ्री SMS और 5G इंटरनेट का भरपूर लाभ मिले तो आज का यह प्लान बहुत काम का होने वाला है। Reliance Jio, Airtel और Vodafone कंपनियों को टक्कर देने के लिए खास BSNL कंपनी ने यह प्लान बनाया है।
BSNL का सस्ता रिचार्ज प्लान
इन दिनों बाजार में बीएसएनएल कंपनी की और से शुरू किया गया ₹99 वाला Recharge Plan सबसे सस्ता और पॉपुलर बन चूका है। यह प्लान यूजर्स के लिए 17 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसमे आपको अनलिमिटेड कालिंग का लाभ मिलता है। और आप किसी की स्टेट में किसी भी नेटवर्क पर आराम से बात करे सकते है।
साथ ही इस प्लान में आपको 300 SMS फ्री दिए जा रहे है, जिसका मतलब है कि मेसेजिंग के लिए आपको अच्छी सुविधा मिल रही है इसके लिए अलग से कोई Recharge करवाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। अगर कोई यूजर Data का इस्तेमाल नहीं कर रहा है, सिर्फ अनलिमिटेड कालिंग और SMS के लिए रिचार्ज करवाना चाहता है तो ₹99 वाला रिचार्ज प्लान उसके लिए बेस्ट है।
BSNL ₹439 धमाकेदार प्लान
ऐसा नहीं है कि BSNL कंपनी की और से सिर्फ कम वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान ही पेश किया गया है। अगर आप लम्बी वैलिडिटी और डेटा के साथ रिचार्ज करना चाहते है, तो BSNL का ₹439 रूपए वाला प्लान एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इस प्लान में यूजर्स को 90 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, यानि की पुरे तीन महीने कालिंग का फायदा उठा सकते है। साथ ही, Plan में आपको 300 एसएमएस और 100GB का 5G डेटा मिलता है। यह एक ऐसा प्लान है कि एक बार रिचार्ज करनवाने के बाद आपको तीन महीने तक Recharge की चिंता करने की जरुरत नहीं होगी।
क्यों खास है ये प्लान?
बीएसएनएल टेलीकॉम कंपनी के ये दोनों Recharge Plan कम कीमत में ज्यादा फायदा पाने वाले लोगो के लिए बनाये गए है। पहले प्लान यानि की ₹99 वाले प्लान में आपको सिर्फ कालिंग और SMS की जरुरत पूरी होती है बल्कि ₹439 वाले रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड कालिंग के साथ साथ डेटा का भी भरपूर लाभ मिलता है। यह डेटा 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है, जिससे की आने वाले दिनों में आपका internet और भी बेहतर तरिके से चलेगा।
कैसे करें रिचार्ज
BSNL कंपनी के यूजर्स के लिए रिचार्ज करना बहुत ही आसान है। आप चाहे तो My BSNL App, Google Pay, Paytm, PhonePe या फिर BSNL की वेबसाइट पर जाकर भी रिचार्ज कर सकते है। वहाँ जाकर बस आपको Mobile Number डालना होगा फिर अपने पसंद का प्लान चुने और पेमेंट कर दे। अगर आप ऐसा Plan ढूंढ रहे है जिसमे कम दाम में अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और 5G इंटरनेट का भरपूर लाभ मिले तो ये दोनों प्लान आपके लिए बेस्ट है।