BSNL New Recharge Plan: देखा जाये तो बाजार में काफी सारी टेलीकॉम कम्पनिया है, लेकिन सबसे सस्ते रिचार्ज और किफायती प्लान के में BSNL कंपनी सबसे आगे है। अगर आप भी एक BSNL यूजर है तो आज की खबर आपके लिए बहुत काम की साबित होने वाली है। बीएसएनएल कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार रिचार्ज प्लान पेश किया है जिसमे की सिर्फ ₹99 में पुरे सालभर के लिए Recharge मिलेगा। जी हां, आपने बिलकुल सही सुना। BSNL कंपनी का सालभर वाला प्लान अब बहुत ही सस्ता हो चूका है। इस Plan में आपको अनलिमिटेड कालिंग, डेली डेटा और एसएमएस की सुविधा दी जाएगी।
इतना सस्ता प्लान पहले कभी नहीं आया
अभी तक किसी भी कंपनी की और से इतना सस्ता प्लान नहीं बनाया गया है। BSNL का यह ₹99 वाला Recharge Plan आज तक का सबसे सस्ता और प्रीमियम प्लान है। जिसमे की ग्राहकों को रोजाना 2GB डेटा और Unlimitted Calling की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही कंपनी हर दिन के 100 SMS फ्री दे रही है। अगर आप ज्यादा मेसेजिंग भी करते है तो यह Recharge Plan आपके लिए बेस्ट होगा। सबसे अच्छी बात इस प्लान की यह है कि इसमें आपको हेलो ट्यून सेट करने की फीचर भी मिलेगा, जिसमे अपने पसंद की ट्यून लगा सकते है।
कैसे करें ₹99 वाला BSNL रिचार्ज?
अगर आप भी एक BSNL यूजर है और इस प्लान को Active करना चाहते है तो आपको कही जाने की जरुरत नहीं है। बस आपको मोबाइल से PhonePe, Google Pay या Paytm ऐप की मदद से रिचार्ज कर सकते है। इसके लिए सबसे पहले अपने फ़ोन में App खोले, फिर उसमे BSNL का ₹99 वाला रिचार्ज प्लान ढूंढे। प्लान ढूंढ़ने के बाद Online की मदद से प्लान को एक्टिव कर ले, कुछ ही देर में आपका Recharge एक्टिव हो जाएगा। और जिन यूजर के पास ऑनलाइन की सुविधा नहीं है तो पास के BSNL रिटेलर या मोबाइल दुकान पर जाकर रिचार्ज करवा सकते है।
क्यों है इस प्लान की ख़ासियत
बीएसएनएल टेलीकॉम कंपनी का यह ₹99 वाला रिचार्ज प्लान इसलिए भी खास है क्युकी इसमें कम कीमत में अच्छी Validity मिल रही है। इसके अलावा और कोई दूसरी कंपनी इतने सारे फायदे नहीं देती है। इस प्लान में अनलिमिटेड कालिंग, High-Speed Daily Internet और फ्री SMS की सुविधा दी जा रही है। इसके साथ ही आपको हेलो ट्यून जैसी बढ़िया फीचर भी मिलती है। सबसे जरूरी बात है कि यह प्लान पुरे एक साल के लिए एक्टिव रहने वाला है जिस वजह से आपको बार बार Recharge के लिए परेशान नहीं होना होगा।