भारतीय टेलीकॉम कंपनी Airtel समय समय पर अपने यूजर्स के लिए सस्ते और शानदार रिचार्ज प्लान लाती रहती है। ऐसे में अगर आप भी एयरटेल यूजर है और लम्बी वैलिडिटी, अनलिमिटेड कालिंग और हाई-स्पीड इंटरनेट वाला प्लान ढूंढ रहे है, तो airtel का 84 दिनों की वैलिडिटी वाले ये चार प्लान आपके लिए बेस्ट हो सकते है। जिनमे की अम्लिमिटेड कालिंग, SMS और OTT बेनिफिट्स मिलते है, वो भी बहुत ही सस्ते दामों में।
₹979 वाला रिचार्ज प्लान
सबसे पहले आता यह ₹979 वाला रिचार्ज प्लान, यह प्लान उन लोगो के लिए है जो लम्बी वैलिडिटी के साथ रोजाना अच्छे डेटा चाहते है। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की होने वाली है। जिसमे की हर रोज 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS रोज के भेजने की सुविधा मिलती है। अगर आपके आसपास क्षेत्र में 5G नेटवर्क है, तो डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद अनलिमिटेड 5G नेटवर्क का फायदा उठा सकते है। साथ ही इस प्लान में यूजर्स को
Airtel Xstream Play Premium और Disney+ Hotstar Mobile का सब्सक्रिप्शन फ्री मिल रहा है।
₹1,199 वाला रिचार्ज प्लान
अब आता है ₹1,199 वाला रिचार्ज प्लान जो की ऐसे लोगो के लिए बनाया है जो ज्यादा डेटा यूज करते है। ₹1,199 की कीमत में आने वाले इस प्लान में आपको 84 दिनों की बढ़िया वैलिडिटी मिलती है। जिसमे की रोजाना 2.5GB इंटरनेट डेटा, अनलिमिटेड कालिंग और 100 SMS रोज के मिल रहे है। इसके साथ ही प्लान में यूजर्स को OTT ऐप्स के साथ साथ, Airtel Xstream और Wynk Music का भी एक्सेस मिलेगा। जिससे की आपका मजा दुगुना हो जाएगा और इस प्लान में भी डेटा खत्म होने के बाद अनलिमिटेड 5G डेटा का भरपूर मजा ले सकते है।
₹1,729 वाला रिचार्ज प्लान
सबसे आखिर में आता है ₹1,729 वाला Recharge Plan, जो की प्रीमियम अनुभव लेने वाले यूजर्स के लिए सबसे बेस्ट है। इस प्लान की वैलिडिटी भी 84 दिनों की है। जिसमे आपको रोजाना 2GB डेटा, 100 SMS प्रतिदिन, और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलने वाली है। साथ ही प्लान में Disney+ Hotstar और Airtel Xstream Premium का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलेगा जिससे एंटरटेनमेंट का भरपूर मजा के सकते है अगर आपकी डेली डेटा लिमिट खत्म हो जाती है तो 5G नेटवर्क पर कनेक्टिविटी मिलती रहती है।
क्यों खास हैं Airtel के ये प्लान
Airtel टेलीकॉम कंपनी की और से 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाले ये चारो प्लान बहुत अच्छे है। इन प्लान्स में लम्बी वैलिडिटी, अनलिमिटेड कालिंग और फ्री 5G डेटा और OTT सब्सक्रिप्शन जैसी बहुत सारी सुविधाएं मिलती है। इसके मुकाबले दूसरी कंपनियों में इतनी सुविधाओं वाले प्लान के लिए 1000 रूपए से ज्यादा पैसे खर्च करना पड़ सकते है। अगर आप कम कीमत में प्रीमियम प्लान्स का फायदा लेना चाहते है, तो ये प्लान आपके लिए बेहतर साबित होंगे।
Heard tipobetslot has some killer jackpots. Might have to swing by and test my luck. Wish me luck, fam!
Goldenempirevn is my new go-to. The graphics are stunning and the gameplay is super smooth. Give it a shot, you won’t regret it! goldenempirevn
Boss77casino? Ayt! Sulit! I had a good time playing here. The games are pretty fun, and I got a few wins, kahit small time lang. Give it a go, malay niyo kayo ang manalo ng jackpot! Check them out: boss77casino
Heard whispers about 887br… supposed to be the real deal. Going to give it a shot and find out for myself. BRRR! 887br