BSNL Recharge Offer Today: BSNL टेलीकॉम कंपनी अपने यूजर्स के लिए एक बार फिर कम बजट में प्रीमियम प्लान लेकर आई है। यह एक ऐसा रिचार्ज प्लान है जिसमे कम कीमत में ज्यादा फायदे मिलते है। अगर आप भी एक BSNL यूजर है और सस्ते में अम्लिमिटेड कालिंग और हाई स्पीड डेटा वाला प्लान ढूंढ रहे है तो यह आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इस Recharge Plan की कीमत कंपनी ने ₹485 तय की है।
₹485 प्लान की वैलिडिटी और फायदे
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) कंपनी का यह ₹485 वाला Prepaid Plans इस समय मार्केट में सबसे किफायती और वैल्यू-फॉर-मनी प्लान्स में से एक बन गया है। यह प्रीपेड प्लान आपको पुरे 72 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और बहुत शानदार सुविधाएं देता है। इस ढाई महीने के दौरान आपको रोजाना 2GB इंटरनेट मिलता है और अगर आपका 2GB डेटा खत्म भी हो जाता है तो Internet चलता रहेगा बस स्पीड कम हो जाएगी। जिसकी मदद से आप अपने बेसिक काम आराम से कर सकते है।
अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS फ्री
आप सोच रहे होंगे की यह Plan इतना खास क्यु है तो ऐसा है कि इसमें आपको अनलिमिटटेड कालिंग की सुविधा मिलती है। आप देश के किसी भी हिस्से में किसी भी नेटवर्क पर बात कर सकते है। इसके साथ ही यूजर्स को इस Plan में रोजाना 100 SMS फ्री मिलते है, जिसके होने से आपको अलग से मैसेज भेजने के लिए Recharge कराने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
कुल मिलेगा 144GB हाई-स्पीड डेटा
72 दिनों की Validity के साथ आने वाले इस रिचार्ज प्लान में रोजाना 2GB हाई स्पीड इंटरनेट मिलता है। इस हिसाब से पुरे प्लान में कुल आपको 144GB डेटा का फायदा मिलता है। इतना Data मिलना उन लोगो के लिए बढ़िया है जो सोशल मीडिया, वीडियो स्ट्रीमिंग और ऑनलाइन क्लास जैसी चीजों का उपयोग करते है। इस प्लान में मिलने वाला डेटा और Unlimitted Calling अन्य कंपनियों के मुकाबले काफी शानदार है।
अन्य टेलीकॉम कंपनियों से सस्ता प्लान
BSNL कंपनी की और से अपने यूजर्स के लिए पेश किया गया यह Plan बहुत ही सस्ता है। अगर Jio, Airtel या Vi जैसी कंपनियों के प्लान से तुलना करे, तो इतनी लम्बी वैलिडिटी वाले प्लान की कीमत ₹700 से ₹800 तक हो सकती है। इसके बजाय BSNL कंपनी ने इस Recharge Plan की कीमत सिर्फ ₹485 रखी है। अगर आप इस प्लान को एक्टिवेट करना चाहते है तो आसानी से PhonePe, Google Pay, Paytm, CRED या BSNL Selfcare App की मदद से ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते है।
Okay, so I checked out vvvwin130. It’s pretty similar sites like others. It appears safe. Just putting this on the record, in case it’s helpful for others! 👍
Taihm88 is where it’s at! Their Win 999 action is legit. I’ve had some good luck there. Give it a shot, you might just hit the jackpot! More fun here: win 999.
Managed to successfully 10jililogin! Seems promising. Fingers crossed for some wins tonight! Join the fun at:10jililogin
388betbet showed some promise. Worth checking out the live betting options, seemed pretty active. 388betbet