Class 12th Hindi 100 Marks Question 2025 Bihar Board Class 12th Hindi 100 Marks Objective Question 2025

06 एक लेख और एक पत्र
भगत सिंह

 

1. भगत सिंह की विद्यार्थिथों से क्या अपेक्षाएँ हैं?

उत्तर – भगत सिंह आधुनिक भारतीय इतिहास की एक पवित्र स्मृति हैं। वे पढ़नेवाले नौजवानों (विद्यार्थियों) से अपेक्षा रखते हैं कि वे केवल पढ़ें ही नहीं वे समझदारी भी पैदा करें। देश गुलाम है। इस गुलामी से उन्हें ही मुक्त कराना है। इसके लिए उन्हें राजनीति का सैद्धान्तिक एवं व्यावहारिक ज्ञान भी प्राप्त करना चाहिए। ऐसा करने से देश की आजादी का रास्ता प्रशस्त हो सकेगा। आगे देश का नेतृत्व भी तो नौजवानों को ही करना होगा।

 

2. भगत सिंह ने अपनी फाँसी के लिए किस समय की इच्छा व्यक्त की है? वे ऐसा समय क्यों चुनते हैं?

उत्तर-भगत सिंह कहते हैं कि क्रांति सतत् कार्य करने में, प्रयत्नों से और कष्ट सहन करने और बलिदान करने से होती है।

भगत सिंह देशवासियों के हृदय में अमिट छाप छोड़ने के लिए फाँसी की सजा चुनते हैं।

 

3. भगत सिंह कौन थे?

उत्तर-भगत सिंह का जन्म 28 सितम्बर, 1907 में हुआ था। लाहौर षड्यंत्र केस में 23 मार्च, 1931 को भगत सिंह को अंग्रेजों ने फाँसी के फंदे पर लटका दिया। भारत राष्ट्र के लोकमानस में उनकी युवा छवि अमिट होकर बस गई है। देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों का बलिदान कर देनेवाले हजारों लोगों तथा लाखों स्वाधीनता सेनानियों की प्रेरणा और उत्सर्गपूर्ण कार्यों के वे स्थाई प्रतीक और प्रतिनिधि है। राष्ट्रीयता, देशभक्ति, क्रांति और युवाशक्ति के वे प्रेरणापुंज प्रतीक है।

 

4. भगत सिंह रूसी साहित्य को इतना महत्त्वपूर्ण क्यों मानते हैं? वे एक क्रांतिकारी से क्या अपेक्षाएँ रखते हैं?

उत्तर-रूसी साहित्य में पायी जानेवाली वास्तविकता के कारण भगत सिंह उसे महत्त्वपूर्ण मानते हैं। भारतीय साहित्य में वह और वैसी वास्तविकता नहीं मिलती। रूसी कहानियों में विपत्तियाँ सहन करने का उल्लेख मिलता है। इस कारण रूसी साहित्य सहृदयतापूर्ण हो उठता है। उसमें दर्द की हरी टीस मिलती है। उनकी साहित्य ऊँचा हो उठता है। क्रांतिकारी वह है जो संघर्ष करता है, विपत्तियों पर विजय पाता है, चिंताओं को चिंतन से दूर करता है, दुखों और कष्टों को सहन करता है। क्रांतिकारी उस विस्फोट के केंद्रों में होना चाहता है जो उसे ही चिथड़े-चिथड़े कर दे। ऐसा ही गुलाम भारत के युवकों को साहित्य का ज्ञान होना चाहिए।

 

5. भगत सिंह ने कैसी मृत्यु को ‘सुंदर’ कहा है? वे आत्महत्या को कायरता कहते हैं, इस संबंध में उनके विचारों को स्पष्ट करें।

उत्तर-‘एक लेख और एक पत्र’ शीर्षक पाठ स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह द्वारा रचित है। सरदार भगत सिंह भारत की स्वतंत्रता की लड़ाई के क्रांतिकारी वीर थे। वे कहते हैं कि देश की सेवा के बदले दी गई फाँसी को सुंदर मृत्यु कहा है। जब देश के भाग्य का निर्णय हो रहा हो तो व्यक्ति के भाग्य को पूर्णतया भुला देना चाहिए। भगत सिंह मानते – हैं कि उनकी मृत्यु देश की स्वतंत्रता के लिए उचित है। हाँ, आत्महत्या कायरता है।

1. “जब देश के भाग्य का निर्णय हो रहा हो तो व्यक्तियों के भाग्य को पूर्णतया भुला देना चाहिए।”- यह उक्ति किस शीर्षक पाठ से है ?

(A) एक लेख और एक पत्र

(B) रोज

(C) जूठन

(D) संपूर्ण क्रांति

(A)

 

2. भगत सिंह की रचना निम्न में से कौन है?

(A) संपूर्ण क्रांति

(B) एक लेख और एक पत्र

(C) ओ सदानीरा

(D) उसने कहा था

(B)

 

3. ‘एक लेख और एक पत्र’ शीर्षक पाठ क्या है?

(A) ऐतिहासिक पत्र

(B) संस्मरण

(D) कविता

(C) कहानी

(A)

 

4. भगत सिंह के पिता का क्या नाम था?

(A) सरदार विशुन सिंह

(B) सरदार किशन सिंह

(C)सरदार पीरत सिंह

(D) सरदार कीरत सिंह

(B)

 

5. ‘एक लेख और एक पत्र’ में भगत सिंह ने किसको पत्र लिखा था?

(A) सुखदेव

(B) राजगुरु

(C) बिस्मिल

(D) अशफाक खाँ

(A)

 

6. ‘एक लेख और एक पत्र’ शीर्षक पाठ के लेखक कौन हैं?

(A) भगत सिंह

(B) चन्द्रशेखर आजाद

(C) भगवती चरण बोहरा

(D) चंद्रमा सिंह

(A)

 

7. भगत सिंह के माता-पिता का क्या नाम है?

(A) धनवती एवं सरदार विशन सिंह

(B) विद्यावती एवं सरदार किशन सिंह

(C) कलावती एवं सरदार हरकिशन सिंह

(D) वीर जननी एवं सरदार कृष्णा सिंह

(B)

 

8. भगत सिंह के पिता और चाचा किसके सहयोगी थे?

(A) चन्द्रशेखर आजाद

(B) बटुकेश्वर दत्त

(C)लाला लाजपत राय

(D) सुखदेव

(D)

 

9. किस पाठ की उक्ति हैं? – ‘विपत्तियाँ व्यक्ति को पूर्ण बनाने वाली होती है।’

(A) ओ सदानीरा

(B) ‘एक लेख और एक पत्र’

(C)प्रगीत और समाज

(D) अर्धनारीश्वर

(B)

 

10. भगत सिंह की कृतियाँ कौन-सी है?

(A) ‘पंजाब की भाषा तथा लिपि की समस्या, विश्वप्रेम

(B) ‘युवक’, ‘मैं नास्तिक हूँ’, ‘अछूत समस्या’

(C) ‘विद्यार्थी और राजनीति’, ‘सत्याग्रह और हड़तालें’, ‘बम का दर्शन’, ‘भारतीय क्रांतिकारी का आदर्श’

(D) उपर्युक्त तीनों

(D)

Class 12th Hindi 100 Marks Model Paper 2025

11. भगत सिंह की लिखी पुस्तकें जो अप्राप्य हैं-

(A) समाजवाद का आदर्श

(B) आत्मकथा, मौत के दरवाजे पर

(C) भारत में क्रांतिकारी आंदोलन का इतिहास

(D) उपर्युक्त तीनों

(D)

 

12. ‘हस्यास्पद’ शब्द के प्रत्यय को बताएँ ।

(A) स्पद

(B) आस्पद

(C) अस्पद

(D) स्पदा

(B)

 

13. भगत सिंह का जन्म कहाँ हुआ था?

(A) गंगा चक्क, नं० 102, घमैला ब्राँच, निहालपुर, भारत

(B) बंगा चक्क, नं० 103, गुरैरा ब्राँच, लायलपुर, पाकिस्तान

(C) बंगा चक्क, नं० 104, गुगैरा ब्राँच, लायलपुर, भारत

(D) बंगा चक्क, नं० 105, गुगैरा ब्राँच, लायलपुर, पाकिस्तान

(D)

 

14. भगत सिंह का पैतृक गाँव कहाँ था?

(A) खटकड़कलाँ, पंजाब

(B) खटकड़कलाँ, हरियाणा

(C) खटकड़कड़ा, अमृतसर

(D) खड़खड़ा, पंजाब

(A)

 

15. भगत सिंह के पिता कितनी बार जेल गए?

(A) एकाधिक बार

(B) एक बार

(C) अनेक बार

(D) अनेकानेक बार

(C)

 

16. भगत सिंह की पहली गिरफ्तारी कब हुई थी?

(A) अक्टूबर, 1923 में

(B) अक्टूबर, 1924 में

(C) अक्टूबर, 1925 में

(D) अक्टूबर, 1926 में

(D)

 

17. भगत सिंह को फाँसी की सजा कब मिली थी?

(A) 21 मार्च, 1929 ई०

(B) 22 मार्च, 1930 ई०

(C) 23 मार्च, 1931 ई०

(D) 24 मार्च, 1932 ई०

(C)

 

18. किस पाठ की उक्ति हैं ? – ‘केवल कष्ट सहकर ही देश की सेवा की जा सकती है ?

(A) ‘एक लेख और एक पत्र’

(B) सिपाही की माँ

(C) अर्धनारीश्वर

(D) ओ सदानीरा

(A)

WhatsApp Group👈 में जुड़े ?

Leave a Comment