Class 12th Hindi 200 Most VVI Objective Question 2025 || Vvi Objective Question 2025 12th Hindi
02 पद
सूरदास
1. कृष्ण खाते समय क्या-क्या करते हैं ?
उत्तर-कृष्ण नंद की गोद में बैठकर खा रहे हैं। कुछ खाते हैं और कुछ जमीन पर गिरा देते हैं। उनकी यह सुंदरता नंद की रानियाँ देख रही हैं। बड़ी, बेसन का बरा और बहुत प्रकार के व्यंजन थाली में हैं। अपने हाथों से लेकर कुछ खाते हैं और कुछ गिरा देते हैं। दही उन्हें अधिक पसंद है। मिश्री, दही, मक्खन मिलाकर अपने मुँह में डालते हैं। इस छवि की उत्कृष्टता-दिव्यता देखते ही बनती है। नंद और यशोदा को यह देखकर अति आनन्द आ रहा है। यह दृश्य तीनों संसार में नहीं मिल सकता। भोजन कर नंद मुँह धोते हैं। सूरदास जूठन माँगते हैं।
2. गायें किस ओर दौड़ पड़ी?
उत्तर-सबेरा होते ही गायें अपनी गोशाला में अपने बछड़ों को दूध पिलाने के लिए दौड़ पड़ीं।
3.ब्रजभाषा के प्रारम्भिक कवि कौन है?
उत्तर-ब्रजभाषा के प्रारिम्भक कवि सूरदास हैं।
Chapter 0 2 चंद्रधर शर्मा click Karen
1. ‘जागिए, ब्रजराज कुँवर, कँवल-कुसुम फूले ।’- यह पंक्ति किस शीर्षक कविता से है ?
(A) सूरदास के पद
(B) तुलसीदास के पद
(C) छप्पय
(D) कवित्त
(A)
2. सूरदास के दीक्षागुरु कौन थे?
(A) महाप्रभु वल्लभाचार्य
(B) महाप्रभु रामानन्दाचार्य
(C) रामानन्द
(D) विठ्ठलनाथ
(A)
3. सूरदास किस काल के कवि थे?
(A) मध्यकाल
(B) आधुनिक काल
(C) आदिकाल
(D) उपर्युक्त सभी
(A)
4. ‘सूरदास’ किस भाषा के कवि हैं?
(A) संस्कृत
(B) ब्रजभाषा
(C) अवधी
(D) मैथिली
(B)
5. सूरदास का निवास-स्थान कहाँ-कहाँ रहा?
(A) मथुरा
(B) ब्रजक्षेत्र में क्रमशः ‘मऊघाट’, मथुरा एवं वृन्दावन
(C) ब्रजक्षेत्र में क्रमशः ‘मऊघाट’, वृन्दावन एवं पारसोली ग्राम
(D) वृन्दावन
(C)
Bihar board class 10th objective answer
6. सूरदास का जन्म कब हुआ था?
(A) 1477 (अनुमानित)
(B) 1478 (अनुमानित)
(C) 1479 (अनुमानित)
(D) 1480 (अनुमानित)
(B)
7. सूरदास का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) बनारस के निकट ‘पीटी’ नामक ग्राम
(B) पंजाब के निकट ‘सीटी’ नामक ग्राम
(C) हरियाणा के निकट ‘पीही’ नामक ग्राम
(D) दिल्ली के निकट ‘सीही’ नामक ग्राम
(D)
8. सूरदास किस भक्तिधारा के कवि थे?
(A) रामभक्ति धारा
(B) कृष्णभक्ति धारा
(C) प्रेममार्गी शाखा
(D) संतकाव्य परम्परा
(B)
9. सूरदास का निधन कब हुआ था?
(A) 1581
(B) 1582
(C) 1583
(D) 1584
(C)
10. ब्रजभाषा की विशेषता क्या थी?
(A) कोमलता
(B) लालित्य
(C) माधुर्य
(D) उपर्युक्त सभी
(D)
11. सूरदास की अभिरुचि किस काम में थी?
(A) पर्यटन
(B) सत्संग
(C) कृष्णभक्ति एवं वैराग्य
(D) उपर्युक्त सभी
(D)
12. सूरदास का व्यक्तित्व कैसा था?
(A) जन्म से अंधे या बड़े होने पर दोनों आँखें जाती रही
(B) मृदुल, विनम्र निरभिमानी, भावुक
(C) अन्तर्मुखी स्वभाव के विरक्त महात्मा
(D) उपर्युक्त सभी
(D)
13. ‘सूर सूर, तुलसी ससि, उड्गन, केसवदास। अब के कवि खद्योत सम, जहँ तँह करत प्रकास ।’इस दोहे में किसे सर्वश्रेष्ठ कवि कहा गया है?
(A) सूरदास
(B) तुलसीदास
(C) केशवदास
(D) जायसी
(A)
14. किसने सूरदास से कहा?- ‘सूर है के ऐसो घिधियात काहे हौ, कछु भगवत्लीला वर्णन करौ।’
(A) गुरु वल्लभाचार्य
(B) गुरु विठ्ठलनाथ
(C) गुरु रामानन्द
(D) गुरु अग्रदास
(A)
15. सूरदास किन कवियों के मध्य श्रेष्ठ माने जाते हैं?
(A) तुलसीदास
(B) वल्लभाचार्य के पुष्टिमार्गीय भक्ति में ‘अष्टछाप के आठ कवियों के मध्य’
(C) कबीरदास
(D) मीराबाई
(B)
16. सूर के पदों में मध्यकालीन कैसी कला शिखर पर पहुँच जाती है?
(A)गीतिकला
(B) महाकाव्यकला
(C)प्रबंध काव्यकला
(D)इनमें से कोई नहीं
(A)
17. सूरदास की कृतियों के नाम बताएँ –
(A) सूरसागर
(B)साहित्य लहरी
(C) राधारसकेलि, सूरसारावली
(D) उपर्युक्त सभी
(D)
18. सूर के काव्य के तीन प्रधान विषय क है?
(A) विनय-भक्ति
(B) वात्सल्य
(C) प्रेम-श्रृंगार
(D) उपर्युक्त सभी
(D)
19. सूरदास के ‘पद’ किस पुस्तक से लि गए हैं?
(A) सूरसागर
(B) साहित्यलहरी
(C) राधारसकेलि
(D) सूर सारावली
(A)
20. खाली जगहों को भरें –
‘सूरदास जब अपने प्रिय विषय का वर्णन शुरू करते हैं तो मानो……. हाथ जोड़कर उनके पीछे दौड़ा करता है।
(A) छंदशास्त्र
(B)अलंकारशास्त्र
(C) उपमाशास्त्र
(D) रूपकशास्त्र
(B)
21. सूरदास ने शिक्षा कैसे ग्रहण की?
(A) स्वाध्याय द्वारा ज्ञानार्जन
(B) काव्य रचना एवं संगीत का विशद ज्ञान एवं अभ्यास
(C) विशाल लोकज्ञान
(D) उपर्युक्त सभी
(D)
22. किसने लिखा है ? ‘भोजन करि नंद अचमन लीन्है माँगत सूर जुठनियाँ।’
(A) जायसी
(C) सूरदास
(B) तुलसी
(D) मीरा
(C)
23. किसने लिखा है? ‘आपुन खाक, नंद मुख नावत सो छवि कहत न बनियाँ।’
(A) तुलसीदास
(B) कबीरदास
(C) मीराबाई
(D) सूरदास
(D)
24. हिन्दी साहित्य का ‘सूर्य’ किसे कहा जाता है?
(A) विद्यापति
(B) सूरदास
(C) तुलसीदास
(D) कबीरदास
(B)
25. खाली जगह को भरें-‘कछुक खात कछु धरनि गिरावत निरखति नंद-रानियाँ ।
(A) सुन्दरता
(B) रूप
(C) छवि
(D) सकल
(C)
WhatsApp Group👈 में जुड़े
2 thoughts on “Class 12th Hindi 200 Most VVI Objective Question 2025 || Vvi Objective Question 2025 12th Hindi”