Class 12th Hindi Answer संपूर्ण गद्यखंड Objective Question 2025 || 12th Hindi vvi objective question 2025
10 जूठन
ओमप्रकाश वाल्मीकि
1. घर पहुँचने पर लेखक को देख उनकी माँ क्यों रो पड़ती है?
उत्तर– समस्या थी बैल की खाल कौन उतारे। पैसों की तंगी लेखक के परिवार में थी। दस-पंद्रह रुपए मिलने वाले थे। ऊपर से कौवा-चील नोचकर बैल को साफ कर देते थे। माँ ने चाचा के साथ लेखक
को बैल की खाल उतारने भेजा। चाचा ने खाल उतार कर गठरी बना दी। गठरी चाचा ने ढोयी। कुछ दूर लेखक को भी ढोनी पड़ी। गठरी का वजन लेखक के वजन से ज्यादा था। घर पहुँचते-पहुँचते टाँगे जवाब दे गयीं। अब गिरे तब गिरे की स्थिति थी। गाँव के किनारे-किनारे चलकर, लंबा चक्कर काटा था, बस्ती तक पहुँचने के लिए। लेखक को देखकर माँ रो पड़ी थी। लेखक सिर से लेकर पाँव तक गंदगी से भरा हुआ था। कपड़ों पर खून के धब्बे साफ दिखाई दे रहे थे।
2. लेखक की भाभी क्या कहती हैं? उनके कथन का महत्त्व बताइए।
उत्तर-जब लेखक पैसों के लिए बैल की खाल उधेड़कर लौटा तो उसके पैर जवाब दे रहे थे। कपड़े गंदे हो गए थे। खून के धब्बे दिखाई दे रहे थे।
इस हालत में देखकर माँ रोने लगी। बड़ी भाभी ने उस रोज माँ से कहा था- “इनसे ये न कराओ, भूखे रह लेंगे इन्हें इस गंदगी में ना घसीटो।”
भाभी के ये शब्द आज भी लेखक के लिए अँधेरे में रोशनी बनकर चमकते हैं। लेखक उस गंदगी से बाहर निकल आया है। लाखों लोग आज भी उस घिनौनी जिंदगी को जी रहे हैं।
ओमप्रकाश वाल्मीकि
1. ओमप्रकाश और सुखदेव सिंह त्यागी किस शीर्षक पाठ के पात्र हैं ?
(A) जूठन
(C) तिरिछ
(B) ओ सदानीरा
(D) सिपाही की माँ
(A)
2. लेखक को स्कूल में झाड़ लगाते हुए किसने देख लिया था ?
(A) माँ ने
(B) भाई ने
(C) पिताजी ने
(D) भाभी ने
(C)
3. ओम प्रकाश वाल्मीकि की रचना निम्न में से कौन है ?
(A) रोज
(B) तिरिछ
(C) जूठन
(B) शिक्षा
(C)
4. ‘जूठन’ शीर्षक आत्मकथा में स्कूल के हेडमास्टर का क्या नाम है?
(A)कलीराम
(B) सियाराम
(C) हरिराम
(D)हरेराम
(A)
5. ओमप्रकाश वाल्मीकि को ‘डॉ० अंबेडकर राष्ट्रीय पुरस्कार’ कब प्राप्त हुआ?
(A) 1995 ई० में
(B) 1996 ई० में
(C) 1993 ई० में
(D) 1994 ई० में
(C)
6. ‘दलित साहित्य का सौन्दर्यशास्त्र’ नामक आलोचना पुस्तक किसने लिखी है?
(A) ओमप्रकाश वाल्मीकि
(B) मलयज
(C) दिनकर
(D) नामवर सिंह
(A)
7. ‘जूठन’ शीर्षक आत्मकथा के लेखक कौन हैं?
(A) ओमप्रकाश वाल्मीकि
(B) रामधारी सिंह दिनकर
(C) जे० कृष्णमूर्ति
(D) मलयज
(A)
8. ओमप्रकाश वाल्मीकि का जन्म कब हुआ था?
(A) 27 जून, 1947
(B) 30 जून, 1950
(C) 29 जून, 1949
(D) 28 जून, 1948
(B)
9. ओमप्रकाश वाल्मीकि के माता-पिता का नाम बताएँ।
(A) खखोरनी देवी और चट्टन लाल
(B) सस्ती देवी और नाटा लाल
(C) महँगी देवी और बौना लाल
(D) मुकंदी देवी और छोटन लाल
(D)
10. ‘जूठन’ क्या है?
(A) रेखाचित्र
(B) शब्द-चित्र
(C) कहानी
(D) आत्म-कथा
(D)
11. ओमप्रकाश वाल्मीकि के कहानी-संग्रह का नाम बताएँ।
(A) जूठन (आत्मकथा)
(B) सलाम
(C) घुसपैठिए
(D) उपर्युक्त सभी
(D)
12. किसने लिखा है? – ‘दिन रात मर खप कर भी हमारे पसीने की कीमत मात्र जूठन, फिर भी किसी को शिकायत नहीं। कोई शर्मिंदगी नहीं, कोई पश्चाताप नहीं।”
(A) नामवर सिंह
(B) ओमप्रकाश वाल्मीकि
(C) रामधारी सिंह दिनकर
(D) जे० कृष्णमूति
(B)
13. किसने लिखा है?- “कितने क्रूर समाज में रहे हैं हम, जहाँ श्रम का कोई मोल ही नहीं बल्कि निर्धनता को बरकरार रखने का षडयंत्र ही था यह सब।’
(A) रामधारी सिंह दिनकर
(B) जगदीश चन्द्र माथुर
(C) ओम प्रकाश वाल्मीकि
(D) नामवर सिंह
(C)
14. ‘कुरड़ियों’ शब्द का अर्थ बताएँ-
(A) नर्तकी
(B) नर्तकियाँ
(C) गायिकाएँ
(D) कूड़ा फेंकने की जगह, घूरा
(D)
15. ओमप्रकाश वाल्मीकि को कौन-कौन सम्मान प्राप्त हुआ?
(A) डॉ० अंबेडकर राष्ट्रीय पुरस्कार, 1993; परिवेश सम्मान, 1995
(B) जयश्री सम्मान, 1996
(C) कथाक्रम सम्मान, 2000
(D) उपर्युक्त सभी
(D)
WhatsApp Group👈 में जुड़े