Class 12th Hindi Objective Question 2025 || Bihar board class 12th Hindi objective question 2025

Class 12th Hindi Objective Question 2025 || Bihar board class 12 th Hindi objective question 2025

 

11. हँसते हुए मेरा अकेलापन

                   मलयज

1. डायरी क्या है?

उत्तर-डायरी-लेखन भी साहित्य-लेखन का एक प्रकार है। ईमानदार लेखकों के लिए यह क्षेत्र एक दहकता हुआ जंगल है। डायरी लेखन एक तटस्थ घोसला नहीं है। यह डायरी लेखकों के कर्म का साक्षी होता है। यह लेखकों के संघर्ष का प्रवक्ता है। डायरियाँ प्रतिभाशाली, संवेदनशील कवि-आलोचक के आत्मनिर्माण का प्रामाणिक अंतरंग साक्ष्य है। डायरी-लेखक को खुला, ईमानदार और विचारशील होना चाहिए।

2. ‘धरती का क्षण’ से क्या आशय है?

उत्तर-यहाँ धरती का क्षण का तात्पर्य है यथार्थ घटना जो इस धरती पर घट रही है। नए-नए अनुभव इस धरती पर मनुष्य को होते रहते है। इन अनुभवों को पकड़कर तथा इन धरती के क्षणों को पकड़कर रचनाकार अपनी रचना को समृद्ध करता रहता है।

 

3. डायरी का लिखा आना क्यों मुश्किल है?

उत्तर-डायरी लेखन एक आसान काम है। लेकिन उसमें सत्य की अभिव्यक्ति करना कठिन कार्य है। व्यक्ति अपने बारे में, परिवार और समाज के बारे में यथार्थ अभिव्यक्ति नहीं करना चाहता। तभी डायरी लेखन कठिन हो जाता है। डायरी लेखक संभव है अपनी आलोचना से बचना चाहता हो। ऐसी स्थिति में तो डायरी झूठ का पुलिंदा बनकर रह जाएगी।

 

4. रच्चे हुए यथार्थ और भोगे हुए यथार्थ में क्या संबंध है?

उत्तर- रच्चा हुआ यथार्थ भोगे हुए यथार्थ से अलग है। भोगा हुआ यथार्थ एक दिया हुआ यथार्थ है। हर आदमी अपना-अपना यथार्थ रचता है और उसे रचे हुए यथार्थ का एक हिस्सा दूसरों को दे देता है। हर एक का भोगा हुआ यथार्थ दूसरों के लिए दिए हुए हिस्से के यथार्थ का एक सामूहिक नाम है।

5. रचना और दस्तावेज में क्या फर्क है? लेखक दस्तावेज को रचना के लिए कैसे जरूरी बताता है?

उत्तर-लेखक पहले लेखन सामग्री एकत्रित कर जो लिखता है वह दस्तावेज है। इस दस्तावेज से जो मूल्यवान बात निकालकर कही-लिखी जाती है वह रचना है। रचना आग पर पक कर तैयार हुई मीठी खीर है। दस्तावेज रचना के लिए जरूरी है। वह कच्चा माल है। आगे चलकर इसी से उत्कृष्ट रचना बनती है।

 

6. लेखक के अनुसार सुरक्षा कहाँ है? वह डायरी को किस रूप में देखना चाहता है?

उत्तर-सुरक्षा डायरी में भी नहीं है। वहाँ सिर्फ पलायन है। सुरक्षा कहीं हो सकती है तो बाहर सूरज की रोशनी में, अँधेरे में नहीं। अँधेरे में सिर्फ छिपा जा सकता है, एक-एक पल की धुकधुकी के साथ। सुरक्षा चुनौती को झेलने में ही है, लड़ने में, पिसने में और खटने में। बचाने में नहीं, अपने को सेने में नहीं।

 

                  Class 12th Hindi Objective Question 2025

 

Chapter 10 click  👈जूठन  ओमप्रकाश वाल्मीकि 

1. “आदमी यथार्थ को जीता ही नहीं, यथार्थ को रचता भी है।”- यह कथन किस लेखक का है ?

(A) मलयज

(B) नामवर सिंह

(C) भगत सिंह

(D) जे० कृष्णमूर्ति

(A)

 

2. ‘जरूम पर धूल’ शीर्षक कविता किसकी रचना है?

(A) नामवर सिंह

(B) मलयज

(C) भगत सिंह

(D) उदय प्रकाश

(B)

 

3. ‘हँसते हुए मेरा अकेलापन’ के लेखक

(A) मोहन राकेश

(B) मलयज

(C) उदय प्रकाश

(D) अज्ञेय

(B)

 

4. ‘हँसते हुए मेरा अकेलापन’ किस विधा (लेखन-प्रकार) की रचना है?

(A) डायरी-साहित्य

(B) कहानी-साहित्य

(C) यात्रा-साहित्य

(D) व्यंग्य-साहित्य

(A)

 

5. ‘मलयज’ का मूलनाम बताएँ । 

(A) निर्मल कुमार श्रीवास्तव

(B) भरतजी श्रीवास्तव

(C) राजीव कमल श्रीवास्तव

(D) इनमें से कोई नहीं

(B)

 

6. ‘मलयज’ का जन्म कहाँ हुआ था?

(A) सिमरिया, बेगूसराय, बिहार

(B) लमही, वाराणसी, उत्तर प्रदेश

(C) ‘महुई’, आजमगढ़, उत्तर प्रदेश

(D) इटारसी, मध्य प्रदेश

(C)

 

7. मलयज का जन्म किस वर्ष हुआ था?

(A) 1934

(B) 1935

(C) 1936

(D) 1937

(B)

 

8. मलयज के माता-पिता का नाम बर

(A) प्रभावती एवं त्रिलोकीनाथ वर्मा

(B) प्रेमावती एवं चतुर्भुजीनाथ वर्मा

(C) प्रभावती एवं द्विभुजीनाथ वर्मा

(D) नीति एवं दीपक वर्मा

(A)

 

9. मलयज की कृतियों के नाम बताएँ –

(A) जख्म पर धूल, अपने होने को अप्रकाशित करता हुआ

(B) कविता से साक्षात्कार, संवाद और एकालाप, रामचंद्र शुक्ल

(C) हँसते हुए मेरा अकेलापन

(D) उपर्युक्त सभी

(D)

 

10. किसने लिखा है? -‘ एक कलाकार के लिए यह निहायत जरूरी है कि उसमें ‘आग’ हो हो। और वह खुद ‘ठंढा’

(A) मलयज

(B) रामधारी सिंह दिनकर

(C) जवाहर लाल नेहरू

(D) महात्मा गाँधी

(A)

 

 

11. मलयज ने किस विषय में एम०ए० किया था?

(A) हिन्दी

(B) अंगरेजी

(C) उर्दू

(D) बंगला

(B)

 

12. किस पाठ की उक्ति है?- ‘इस संसार से संपृक्ति एक रचनात्मक कर्म है। इस कर्म के बिना मानवीयता अधरी है।’

(A) प्रगीत और समाज

(B) शिक्षा

(C) रोज

(D) ‘हँसते हुए मेरा अकेलापन’

(D)

 

13. ‘मलयज’ की रचना नहीं है-

(A) न आनेवाला कल

(B) सदियों का संताप

(C) बकलम खुद

(D) इनमें से कोई नहीं

(D)

 

14. किस पाठ में आया है? – ‘आदमी यथार्थ को जीता ही नहीं, यथार्थ को रचता भहै।’

(A) अर्धनारीश्वर

(B) हँसते हुए मेरा अकेलापन

(C) शिक्षा

(D) सिपाही की माँ

(B)

WhatsApp Group 👈में जुड़े

Leave a Comment