Class 12th Hindi Vvi Objective Question 2025 || Vvi Objective Question 2025 Class 12th Hindi
03 पद तुलसीदास
1.प्रथम पद (कबहुँक अंब अवसर पाइ) का भावार्थ अपने शब्दों में कीजिए।
उत्तर-तुलसीदास द्वारा रचित ‘विनय पत्रिका’ में कवि माँ सीता से कहते हैं-कभी अवसर पाने पर आप राम जी से मेरा निवेदन कह दें। मेरे कष्टों की कथा सुना दें। मैं सब प्रकार से दीन हूँ और अंगहीन हूँ। मैं क्षीण-मलीन हूँ और पूर्ण पापी हूँ। मैं श्रीराम का नाम लेकर पेट भरता हूँ। मैं आपका दास हूँ। यदि श्रीराम पूछें कि यह कौन है तो उन्हें बता दें कि एक दीन-हीन है। श्रीराम कृपालु हैं। जब वे मेरी दशा सुनेंगे तो मेरी बिगड़ी बात बन जाएगी। आप जग के नारियों की सहायता करें। तुलसीदास श्रीराम का नाम लेकर तर जाएगा।
2. दूसरे पद में तुलसी ने ‘दीनता’ और ‘दरिद्रता’ दोनों का प्रयोग क्यों किया है?
उत्तर-दीनता और दरिद्रता लगभग समानार्थक शब्द हैं। दीनता दीन होने का भाव है। दीनता में नम्रता होती है। दीनता गरीबी को कहते हैं। दीनता विपन्नता को कहते हैं। दीनता मनुष्य की दुरवस्था है। दीनता में मनुष्य की दुर्दशा होती है। दरिद्रता भी गरीबी, कंगाली, निर्धनता और अभावग्रस्तता का दूसरा नाम है। दीनता दूर हो सकती है पर दरिद्रता के कीचड़ में फँसा आदमी फँसता ही जाता है। अकाल में उस समय लोग फँस गए थे। इसीलिए दीनता और दरिद्रता दोनों शब्दों का प्रयोग तुलसीदास ने किया है।
3. हिन्दी का श्रेष्ठतम महाकाव्य कौन-सा है?
उत्तर-हिन्दी का श्रेष्ठतम महाकाव्य तुलसीदास कृत ‘रामचरितमानस’ है।
4. पठित पदों के आधार पर तुलसी की भक्ति-भावना का परिचय दीजिए।
उत्तर-कवि तुलसी दरिद्रता से मुक्ति के लिए सीता माता के मार्फत् अपने निवेदन राम तक पहुँचाते हैं। उनकी पंक्तियों में विनयशीलता कूट-कूट कर भरी हुई है। राम का नाम जपने से उनकी सांसारिकता छूट जाती है। राम कृपालु हैं। वे तुलसी की बात अवश्य सुनेंगे। तुलसी अत्यन्त भावुकता पूर्ण शब्दों में प्रभु से प्रार्थना करते हैं। इस दीन की सुधि कौन लेगा? इस दरिद्र की दरिद्रता कौन भरेगा ? वे करुणा की भीख माँगते हैं।
5. तुलसी को किस वस्तु की भूख है?
उत्तर-तुलसी राम की भक्ति के भूखे हैं। तुलसी राम के समक्ष समर्पण करने वाले हैं। वे भक्ति की भीख माँगते हैं।
6. तुलसी अपनी बात सीधे राम से न कहकर सीता से क्यों कहलवाना चाहते हैं?
उत्तर– तुलसी संकोची स्वभाव के थे। अतः राम से कहने की उन्हें उतनी हिम्मत नहीं थी, जितनी माता सीता से कहने की। माताएँ तो दयावान होती हैं। वे उनकी बातों को राम के समक्ष आसानी से प्रस्तुत कर सकेंगी। ‘मानस’ को भी तुलसी ने ‘माँ’ के समान माना है। इसीलिए माँ से तुलसी याचना करते हैं, सीधे राम से नहीं।
1. ‘नाम लै भरै उदर एक प्रभु-दासी-दास कहाइ ।’- यह पंक्ति किस शीर्षक कविता से है ?
(A) कवित्त
(B) छप्पय
(C) तुलसीदास के पद
(D) सूरदास के पद
(C)
2. तुलसीदास का सर्वश्रेष्ठ महाकाव्य कौन है ?
(A) कामायनी
(B) उर्वशी
(C) रामचरितमानस
(D) साकेत
(C)
3. हिन्दी का समन्वयवादी कवि किसे माना जाता है ?
(A) तुलसीदास को
(B) जायसी को
(C) मीराबाई को
(D) सूरदास को
(A)
4. गोस्वामी तुलसीदास हिन्दी के कैसे महाकवि हैं?
(A) जातीय महाकवि
(B) स्वच्छन्द महाकवि
(C) अंतर्जातीय महाकवि
(D) रूढ़िवादी महाकवि
(A)
5. ‘गीतावली’ किसकी रचना है?
(A) सूरदास
(B) नाभादास
(C) मलिक मुहम्मद जायसी
(D) तुलसीदास
(D)
6. ‘बरवै रामायण’ किसकी रचना है?
(A) नंददास
(B) सूरदास
(C) तुलसीदास
(D) कबीरदास
(C)
7. कवितावली के रचनाकार हैं-
(A) जायसी
(B) तुलसीदास
(C) कबीरदास
(D) सूरदास
(B)
8. तुलसीदास का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) राजापुर, बंगाल
(B) राजापुर, बेलीरोड, पटना, बिहार
(C) राजापुर, बाँदा, उत्तर प्रदेश
(D) राजापुर, मध्य प्रदेश
(C)
9. तुलसीदास का जन्म कब हुआ था?
(A) 1542
(B) 1543
(C) 1544
(D) 1545
(B)
10. तुलसीदास के माता-पिता का क्या नाम था?
(A) हुलसी एवं आत्माराम दुबे
(B) लसी एवं आत्मा दुबे
(C) कुलफी एवं परमात्मा दुबे
(D)राबड़ी एवं परमात्मा दुबे
(A)
11. तुलसीदास के शिक्षा गुरु कौन थे?
(A) रामानन्दाचार्य
(B) तुलसी के दुश्मन, तत्कालीन पंडित
(C)तुलसी की पत्नी
(D) शेष सनातन, काशी के विद्वान
(D)
12. तुलसीदास के दीक्षा-गुरु कौन थे?
(A) रामानन्दाचार्य
(B) वल्लभाचार्य
(C) नरहरिदास
(D) रामानन्द
(C)
13. तुलसीदास की पत्नी का क्या नाम था?
(A) स्वर्णावली
(B) रत्नावली
(C) अलंकारवाली
(D) कनकवाली
(B)
14. तुलसीदास की भाषा कौन-सी है?
(A) अवधी, ब्रजभाषा
(B) संस्कृत
(C) हिन्दी
(D) अपभ्रंश
(A)
15. कविता करके तुलसी न लसे, कविता लसी पा तुलसी की कला ।’ ……ये पंक्तियाँ किसको अमर बनाती हैं?
(A)तुलसीदास एवं कविता को
(B)कबीरदास एवं सूरदास को
(C)सूरदास एवं तुलसीदास को
(D) जायसी एवं कबीर को
(A)
16. ‘साहित्य लहरी’ किनकी रचना है?
(A) जायसी
(B) सूरदास
(C) कबीर
(D) तुलसीदास
(B)
17. खाली जगह को भरें- ‘पेट भरि तुलसिहि जेंवाइय ……. सुधा सुनाजु ।
(A) भागति
(B) भक्ति
(C) भगति
(D) आवति
(C)
18. तुलसीदास के शिक्षा कहाँ से मिली?
(A) चारों वेद, षड्दर्शन
(B) इतिहास, पुराण
(C) स्मृतियाँ, काव्य
(D) उपर्युक्त सभी
(D)
19. तुलसीदास ने घर का परित्याग क्यों किया?
(A) पत्नी की फटकार से
(B) पत्नी के प्रेम से
(C) पत्नी के साथ प्रगाढ़ प्रेम से
(D) पत्नी में आसक्ति से
(A)
20. तुलसीदास का व्यक्तित्व कैसा था?
(A) विनम्र
(B) मृदुभाषी
(C) गंभीर और शांत स्वभाव
(D) उपर्युक्त सभी
(D)
21. खाली जगह को भरें-‘नाम लै भरे ……… एक प्रभु- दासी-दास कहाइ!
(A) उदर
(B) नजर
(C) श्रवणेन्द्रिय
(D) स्पर्शेन्द्रिय
(A)
22. तुलसीदास के मित्र एवं स्नेही का नाम बताएँ-
(A) अब्दुर्रहीम खानखाना, महाराजा मानसिंह
(B) नाभादास, दार्शनिक मधुसूदन सरस्वती
(C) टोडरमल
(D) उपर्युक्त सभी
(D)
23. किस कवि की लिखी ये दो पंक्तियाँ हैं? “कलि कराल दुकाल दारुन, सब कुभाँति कुसाजु। नीच जन, मन ऊँच, जैसी कोढ़ में की खाजु।”
(A) सूरदास
(B) तुलसीदास
(C) मीराबाई
(D) कबीरदास
(B)
WhatsApp group 👈में जुड़े
1 thought on “Class 12th Hindi Vvi Objective Question 2025 || Vvi Objective Question 2025 Class 12th Hindi”