108MP प्राइमरी कैमरा, 4500mAh बैटरी और 8GB रैम के साथ लॉन्च हुआ Infinix Zero X Pro स्मार्टफोन

इंफिनिक्स कम्पनी ने ग्लोबल मार्केट में एक नया स्मार्टफोन इंफिनिक्स जीरो X प्रो लॉन्च किया है। इंफिनिक्स के इस स्मार्टफोन में इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट तथा पंच होल नॉच वाला फ्रंट कैमरा दिया गया है। आमतौर पर इंफिनिक्स के फोन की कैमरा क्वालिटी औसत दर्ज की होती है, लेकिन इस बार कंपनी ने 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है, जो शानदार है।

इंफिनिक्स जीरो X प्रो स्मार्टफोन का वजन 193 ग्राम तथा डायमेंशन 75.7×164.1×7.8mm है। माइक्रो एसडी कार्ड का इस्तेमाल करके आप स्टोरेज को 512GB तक बढ़ा सकते हैं, जिससे आपको फोन में पर्याप्त स्पेस मिलेगा, जहां  आप फोटो और वीडियो स्टोर कर पाएंगे। 

तो आइए इस लेख में Infinix Zero X Pro स्मार्टफोन के बेहतरीन Camera Quality और प्राइस विवरण के बारे में जानते हैं। 

Infinix Zero X Pro Smartphone Features And Specification Details

Camera – इंफिनिक्स जीरो X प्रो स्मार्टफोन के आगे वाले भाग में Quad-एलईडी Flash के साथ 16MP सेल्फी कैमरा मिलता है तथा पीछे वाले भाग में f/3.4 अपर्चर वाला 8MP (टेलीफोटो) लेंस, f/2.3 अपर्चर वाला 8MP (अल्ट्रा वाइड) कैमरा तथा f/1.8 अपर्चर वाला 108MP (वाइड एंगल) कैमरा दिया गया है। इंफिनिक्स के इस स्मार्टफोन में Panorama तथा Quad एचडीआर फीचर मिलता है‌। 

Battery – इंफिनिक्स जीरो X प्रो स्मार्टफोन में 45W Fast चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh की Li-Po बैटरी दी गई है। बैटरी क्षमता थोड़ी कम है, लेकिन यदि आप केवल दैनिक कार्यों को पूरा करने के लिए स्मार्टफोन का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको एक दिन का बैटरी बैकअप मिल जाएगा। 

Colour Option – इंफिनिक्स जीरो X प्रो स्मार्टफोन को Nebula Black, Tuscany Brown तथा Starry Silver कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।

Display – इंफिनिक्स जीरो X प्रो स्मार्टफोन में 6.67 इंच कलर AMOLED Screen के साथ 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है, जो 395 PPI की पिक्सल डेंसिटी, 86.5% स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और पंच होल नॉच के साथ आता है। 

Processor – इंफिनिक्स जीरो X प्रो स्मार्टफोन में 2.05 GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ Mediatek Helio G95 चिपसेट दिया गया है। 

RAM And ROM – इंफिनिक्स जीरो X प्रो स्मार्टफोन को 8GB रैम और 128GB Storage में पेश किया गया है। 

Sensors – इंफिनिक्स जीरो X प्रो स्मार्टफोन में लाइट सेंसर, जायरो, एक्सलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी, ई-कम्पास तथा  G-Sensor दिया गया है।

Connectivity – इंफिनिक्स जीरो X प्रो स्मार्टफोन में 4G/5G Connectivity, Bluetooth A2DP, यूएसबी चार्जिंग, GRPS तथा एज सपोर्ट मिलता है। 

Release Date – इंफिनिक्स जीरो X प्रो स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में 13 September 2021 को लॉन्च किया गया था।

Infinix Zero X Pro Smartphone Price Detail 

इंफिनिक्स जीरो X प्रो स्मार्टफोन की कीमत भारत में 21,990 रूपए हो सकती है, लेकिन Infinix का यह स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में उपलब्ध नहीं है। 

Infinix Zero X Pro Smartphone Specification Details 

Smartphone Name  Infinix Zero X Pro 
Camera Features  Rear Camera (108MP +8MP +8MP), Front Camera (16MP Selfie Camera) 
Display  6.67 inch 
Processor  Mediatek Helio G95 Chipset
Battery  4500mAh 
Expected Price in India 21,990  

 

Leave a Comment