Moto G67 Power 5G: भारतीय बाजार में मोटोरोला कंपनी अपना नया 5G स्मार्टफोन Moto G67 Power पेश करने वाली है। यह फ़ोन जुलाई 2025 में लॉन्च हुए Moto G86 Power का अपडेट वर्जन होगा।
अगर आप कम कीमत में बेहतर प्रोसेसर, दमदार बैटरी और लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन के साथ कोई फ़ोन खरीदना चाहते है तो Moto G67 Power 5G एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। आइये जानते है इसके सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।
Display
सबसे पहले डिस्प्ले की बात करे तो Moto G67 Power में 6.7 इंच का AMOLED दिया जाने वाला है। यह डिस्प्ले 2,712×1,220 पिक्सल्स रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ आने वाली है। सबसे खास बात यह है कि डिस्प्ले 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। साथ ही प्रोटेक्शन के लिए Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन मिलेगा।
Battery
पावर बैकअप के लिए फ़ोन में 6,720mAh की दमदार बैटरी मिलने वाली है, जिसे लम्बे समय तक इस्तेमाल कर सकते है। साथ ही, फ़ोन के साथ 33W TurboPower फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, जिससे फ़ोन को कुछ ही देर में चार्ज किया जा सकता है।
Camera
मोटोरोला कंपनी की और से इस फ़ोन में डुअल रियर कैमरा दिया जाने वाला है। फ़ोन के रियर में सबसे पहले 50MP Sony LYT 600 प्राइमरी कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 32MP फ्रंट कैमरा मिलता है। इसकी कैमरा क्वालिटी बहुत ही शानदार है जो लो लाइट में भी बेहतरीन फोटो कैप्चर करेगा।
RAM And ROM
अगर आप इसे खरीदना चाहते है तो Moto G67 Power 5G me में बेहतर परफार्मेंस के लिए 8GB RAM मिलेगी, जो की सभी एप्स और मल्टीटास्किंग को आराम से चला सकती है। स्टोरेज के तौर पर फ़ोन 128GB/256GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
मोटोरोला कंपनी की और से अभी इस फ़ोन की लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है, जल्द ही इसे ग्राहकों के लिए पेश किया जाएगा। अगर आप ऐसा फ़ोन ढूंढ रहे है जिसमे पावरफुल बैटरी, शानदार कैमरा और स्मूथ परफॉर्मेंस मिले, तो Moto G67 Power 5G एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।