रियलमी कंपनी ने 600 निट्स पीक ब्राइटनेस और 180 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट के साथ एक नया स्मार्टफोन रियलमी नार्जो 50 5G लॉन्च किया है। रियलमी के इस स्मार्टफोन में 5GB तक वर्चुअल रैम सपोर्ट, आर्म माली-G57 MC2 जीपीयू तथा COG Sealing Process फीचर मिलता है।
अमेजन प्राइम वीडियो तथा नेटफ्लिक्स जैसे ऐप पर वीडियो देखने पर आपको शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा। स्मार्टफोन को फुल चार्ज करने में डेढ़ घंटे का समय लगता है। कैमरा माॅड्यूल उभरा होने के कारण बिना कवर के स्मार्टफोन को यूज करने में आपको परेशानी हो सकती है।
तो आइए जानते हैं, Realme Narzo 50 5G स्मार्टफोन के सभी शानदार Features और स्पेसिफिकेशन के बारे में।
Realme Narzo 50 5G Smartphone All Features And Specification
Camera – रियलमी नार्जो 50 5G स्मार्टफोन के रियर साइड में f/1.8 अपर्चर वाला 48MP (वाइड एंगल) कैमरा, f/2.2 अपर्चर वाला 2MP (पोट्रेट) कैमरा और f/2.4 अपर्चर वाला 2MP (मैक्रो) लेंस दिया गया है तथा फ्रंट में f/2.1 अपर्चर वाला 16MP सेल्फी कैमरा और LED Flash मिलता है। रियलमी के इस फोन में 4K, 1080p, 720p वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ एआई ब्यूटी, सुपर नाइटस्केप, एक्सपर्ट, पोट्रेट मोड, AI Scene Recognition तथा अल्ट्रा मैक्रो फीचर मिलता है।
Battery – रियलमी नार्जो 50 5G स्मार्टफोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की Li-Po बैटरी दी गई है।
Colour Option – रियलमी नार्जो 50 5G स्मार्टफोन को हाइपर ब्लैक तथा Hyper Blue कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।
Display – रियलमी नार्जो 50 5G स्मार्टफोन 405 PPI की Pixel डेंसिटी और 90.5% screen to body रेशियो के साथ आता है, जिसमें 6.6 इंच कलर IPS LCD स्क्रीन के साथ 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है।
Processor – रियलमी नार्जो 50 5G स्मार्टफोन में 2.4 GHz ऑक्टा Core Processor के साथ मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 5G चिपसेट दिया गया है।
RAM And ROM – रियलमी नार्जो 50 5G स्मार्टफोन को 4GB/6GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज में पेश किया गया है।
Sensors – रियलमी नार्जो 50 5G स्मार्टफोन में प्रॉक्सिमिटी सेंसर, Light Sensor, एक्सलरेशन सेंसर, जायरो मीटर तथा मैग्नेटिक इंडक्शन सेंसर दिया गया है।
Connectivity – रियलमी नार्जो 50 5G स्मार्टफोन में ब्लूटूथ v5.2, यूएसबी-सी v2.0, GRPS तथा LE ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट मिलता है।
Release Date – रियलमी नार्जो 50 5G स्मार्टफोन को 18 May 2022 को मार्केट में रिलीज किया गया था।
Realme Narzo 50 5G Smartphone Price Detail
रियलमी नार्जो 50 5G स्मार्टफोन के (4GB RAM + 64GB स्टोरेज) की कीमत 16,999 रूपए है तथा (6GB RAM +128GB स्टोरेज) की कीमत 17,990 रूपए है।
रियलमी के इस स्मार्टफोन पर बैंक ऑफर के तहत आपको 900 रुपए का Cashback मिल सकता है।
Realme Narzo 50 5G Smartphone Specification Details
Smartphone Name | Realme Narzo 50 5G |
Camera Features | Rear Camera (48MP + 2MP +2MP), Front Camera (16MP Selfie Camera) |
Display | 6.6 inch |
Processor | Mediatek Dimensity 810 5G Chipset |
Battery | 5000mAh, (33W Fast Charging) |
Price | 16,999 – 17,990 |