लॉन्च से पहले लीक हुए Vivo Y500 Pro के फीचर्स, 200MP कैमरा के साथ मिलेगी 6,500mAh पावरफुल बैटरी

Vivo Y500 Pro: स्मार्टफोन मेकर कंपनी वीवो अपनी सबसे खास Y-सीरीज को आगे बढ़ाते हुए नया Vivo Y500 Pro स्मार्टफोन पेश करने वाली है। अभी इस फ़ोन की ऑफिशियल लॉन्च डेट के बारे में जानकारी नहीं मिली है, लेकिन फीचर्स की जानकारी लीक हो चुकी है।

यह स्मार्टफोन उन यूजर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है जो रोजमर्रा के इस्तेमाल में अच्छे परफॉर्मेंस और मजबूत बिल्ड वाले फ़ोन खरीदना चाहते है। अगर आप Vivo कंपनी के फ़ोन चलाना पसंद करते है तो आइये जानते है Vivo Y500 Pro स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

Display

इसमें 6.77‑इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जाने वाला है, जो की 120Hz रिफ्रेश रेट और 1.5K रिज़ॉल्यूशन के सपोर्ट के साथ आएगा। डिस्प्ले की ब्राइटनेस और स्क्रीन क्लियर दिखेगी, जिसकी वजह है 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस। इसके साथ ही, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है जिससे सेफ्टी रहती है।

Battery

Vivo Y500 Pro 6,500mAh की पावरफुल बैटरी दी जा सकती है जो 90W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कंपनी ने दावा किया है कि इस सुपर फ़ास्ट चार्जर से फ़ोन कुछ ही मिनटों में फुल चार्ज हो जाता है। पावरफुल बैटरी होने की वजह से यूजर को बार बार फ़ोन चार्ज नहीं करना पड़ेगा।

Camera

इस फ़ोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें मिलने वाला 200MP का शानदार कैमरा होने वाला है। वीवो के Y500 Pro स्मार्टफोन में 200MP Samsung HP5 OIS का प्राइमरी कैमरा मिलेगा, इसके अलावा फ़ोन में अल्ट्रा वाइड लेंस दिया जा सकता है। फ्रंट कैमरे की बात करे तो 50MP का ऑटोफोकस सेल्फी कैमरा मिल सकता है।

RAM And ROM

ताजा मिली जानकारी के अनुसार वीवो कंपनी इस फ़ोन में 8GB/12GB रैम देने वाली है, जिसकी मदद से फ़ोन एकदम स्मूथ चलेगा और हैंग नहीं होगा। साथ ही बहुत ही बढ़िया परफॉर्मेंस देने वाला है। स्टोरेज के बारे में जाने तो Y500 Pro में 128GB और 256GB की तगड़ी स्टोरेज मिलने वाली है। जिसमे बहुत सारा डेटा आसानी से स्टोर कर सकते है।

वीवो कंपनी इस फ़ोन को सबसे पहले चीन में पेश करने वाली है, भारत में लॉन्च को लेकर कोई खबर नहीं है। मिड-रेंज में बढ़िया फ़ोन खरीदने वालो के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन होने वाला है।

Leave a Comment