शाओमी कम्पनी ने डयूल टोन कलर के साथ एक नया स्मार्टफोन शाओमी रेडमी K50i 5G लॉन्च किया है। शाओमी के इस स्मार्टफोन में ग्लॉसी बैक पैनल, IP53 रेटिंग, High impedance jack, वॉल्यूम बटन, यूएसबी पोर्ट और पावर बटन दिया गया है। डिस्प्ले क्वालिटी औसत दर्जे का है, जहाँ फुल ब्राइटनेस करने पर ही आप स्मार्टफोन को धूप में इस्तेमाल कर पाएंगे। रैम को 3GB तक वर्चुअल रूप से बढ़ाया जा सकता है।
शाओमी रेडमी K50i 5G स्मार्टफोन का वजन 200 ग्राम तथा डायमेंशन 74.29×163.64×8.87mm है। फोन में एआई डिस्प्ले, आई प्रोटेक्शन, डॉल्बी विजन, सनलाइट डिस्प्ले, डुअल स्टीरियो स्पीकर, लिक्विड कूल टेक्नोलॉजी 2.0, माली-G610 MC6 जीपीयू तथा 7 layers of graphite फीचर दिया गया है। वेब ब्राउजिंग करना हो या मल्टीटास्किंग, दोनों काम के लिए प्रोसेसर काफी दमदार है, साथ ही फोन में थोड़ा बहुत गेमिंग भी किया जा सकता है।
तो आइए जानते हैं, Xiaomi Redmi K50i 5G स्मार्टफोन के Features के बारे में।
Xiaomi Redmi K50i 5G Smartphone Features And Specification
Camera – शाओमी रेडमी K50i 5G स्मार्टफोन के रियर साइड में f/1.89 अपर्चर वाला 64MP मेन कैमरा, f/2.2 अपर्चर वाला 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा तथा f/2.4 अपर्चर वाला 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है तथा फ्रंट में f/2.45 अपर्चर वाला 16MP सेल्फी कैमरा और डुअल एलईडी Flash मिलता है। शाओमी के इस स्मार्टफोन में Long Exposures तथा AI Camera फीचर मिलता है।
Battery – शाओमी रेडमी K50i 5G स्मार्टफोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5080mAh की Li-Po बैटरी दी गई है।
Colour Option – शाओमी रेडमी K50i 5G स्मार्टफोन को Stealth Black, Quick Silver तथा Phantom Blue कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।
Display – शाओमी रेडमी K50i 5G स्मार्टफोन में 6.6 इंच कलर लिक्विड FFS एलसीडी पैनल के साथ 1080×2460 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है, जो 407 PPI की पिक्सल डेंसिटी और 270 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है।
Processor – शाओमी रेडमी K50i 5G स्मार्टफोन में 2.85 GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक डायमेंसिटी 8100 चिपसेट दिया गया है।
RAM And ROM – शाओमी रेडमी K50i 5G स्मार्टफोन को 8GB रैम और 256GB Storage में पेश किया गया है।
Sensors – शाओमी रेडमी K50i 5G स्मार्टफोन में जायरो, कलर स्पेक्ट्रम, प्रॉक्सिमिटी, एक्सलेरोमीटर तथा X-Axis Linear Motor दिया गया है।
Connectivity – शाओमी रेडमी K50i 5G स्मार्टफोन में यूएसबी ऑन-द-गो, GRPS, EDGE तथा Wi-Fi 6 Connectivity सपोर्ट मिलता है।
Release Date – शाओमी रेडमी K50i 5G स्मार्टफोन को 20 July 2022 को लॉन्च किया गया था।
Xiaomi Redmi K50i 5G Smartphone Price Detail
शाओमी रेडमी K50i 5G स्मार्टफोन के (6GB रैम +128GB स्टोरेज) की कीमत 29,999 रूपए है तथा (8GB रैम + 256GB स्टोरेज) की कीमत 23,999 रूपए है।
Xiaomi Redmi K50i 5G Smartphone Specification Details
Smartphone Name | Xiaomi Redmi K50i 5G |
Camera Features | Rear Camera (64MP +8MP +2MP), Front Camera (16MP Selfie Camera) |
Display | 6.6 inch |
Processor | Mediatek Dimensity 8100 Chipset |
Battery | 5080mAh |
Price | 23,999 – 29,999 |